Volkswagen Virtus: 5 स्टार रेटिंग वाली इन गाड़ियों पर तगड़ा डिस्काउंट, क्रेटा भी हुई फेल
फॉक्सवैगन इंडिया ने जुलाई 2024 के लिए अपनी वर्टूस और ताइगुन गाड़ियों पर तगड़ा डिस्काउंट पेश किया है. इन दोनों गाड़ियों को 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग भी प्राप्त हैं.
![Volkswagen Virtus: 5 स्टार रेटिंग वाली इन गाड़ियों पर तगड़ा डिस्काउंट, क्रेटा भी हुई फेल Volkswagen Virtus and Taigun discount offer of 1.45 lakhs rival hyundai creta know details here Volkswagen Virtus: 5 स्टार रेटिंग वाली इन गाड़ियों पर तगड़ा डिस्काउंट, क्रेटा भी हुई फेल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/03/671936151c6e15013cd01e22cb04d2301719993399124208_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Volkswagen Virtus: फॉक्सवैगन इंडिया ने ग्राहकों के लिए इस महीने यानी जुलाई 2024 में डिस्काउंट का पिटारा खोल दिया है. कंपनी अपनी 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग प्राप्त कार वर्टूस और ताइगुन एसयूवी पर धमाकेदार डिस्काउंट दे रही है. इन दोनों गाड़ियों को कंपनी ने कुछ समय पहले ही लॉन्च किया था.
अब इस महीने इन गाड़ियों पर करीब 1.45 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. वहीं ये गाड़ियां कंपनी की सबसे सुरक्षित गाड़ियों में एक मानी जाती हैं जिन्हें 5 स्टार सेफ्टी रेंटिग भी प्राप्त हैं.
इतना है डिस्काउंट
जानकारी के अनुसार कंपनी फॉक्सवैगन वर्टूस पर कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और लॉयल्टी बोनस जैसी सुविधाएं प्रदान कर रही है. यह डिस्काउंट इस कार के 2024 1.0 टीएसआई के कुछ वेरिएंट्स पर दिया जा रहा है. वहीं कंपनी ने इस कार के एंट्री लेवल मॉडल को 10.90 लाख एक्स शोरूम कीमत पर बिक्री के लिए पेश किया है.
इतना ही नहीं कंपनी फॉक्सवैगन वर्टूस के 1.5 टीएसआई के कुछ वेरिएंट्स पर 70 हजार रुपये तक का एक्सचेंज और लॉयल्टी बोनस प्रदान कर रही है. वहीं कार के 2 एयरबैग वाले वेरिएंट पर ग्राहकों को 40 हजार रुपये तक छूट दी जा रही है. इस कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 11.56 लाख रुपये है.
फॉक्सवैगन ताइगुन पर भी मिल रहा डिस्काउंट
कंपनी अपनी दूसरी सबसे सुरक्षित कार ताइगुन पर भी इस महीने डिस्काउंट ऑफर कर रही है. जुलाई 2024 में फॉक्सवैगन ताइगुन के 2023 और 2024 के कुछ वेरिएंट्स पर अधिकतम 1.80 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. वहीं इस कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 10.99 लाख रुपये है.
फॉक्सवैगन ताइगुन के 2024 1.0 टीएसआई मॉडल पर 1.30 लाख रुपये का डिस्काउंट दे रही है जिसमें कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज औ र लॉयल्टी बोनस शामिल है. इसके अलावा कार के 2024 1.5 टीएसआई मॉडल पर 1 लाख रुपये तक का डिस्काउंट ग्राहकों को दिया जा रहा है.
आपको बता दें की कंपनी इस कार में स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग प्रदान करती है. वहीं इसके 2 एयरबैग वाले मॉडल पर कंपनी 40 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट लोगों को दे रही है जिससे इस मॉडल का स्टॉक जल्द खत्म हो सके.
यह भी पढ़ें: Mahindra Marazzo: बंद हो गई महिंद्रा की ये 7 सीटर कार, मारुति अर्टिगा को देती थी टक्कर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)