Volkswagen Car in India : वाहन निर्माता कंपनी वोक्सवैगन ने भारत में अपनी नई लग्जरी कार वर्टस (Volkswagen Virtus) को बाजार में उतार दिया है. यह कार MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई है. बता दें कि स्कोडा स्लाविया को भी इसी प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है . वहीं यह दोनों (वर्टस और स्लाविया) टेक्नोलॉजी के मामले में एक दूसरे से काफी समान हैं. इन दोनों ही कारों में एक ही इंजन, सस्पेंशन सेटअप और डायमेंशन हैं का प्रयोग किया गया है. वहीं इन दोनों के बाहरी स्टाइल और केबिन लेआउट की बात करें तो एक बड़ा अंतर देखने को मिलता है. अपकमिंग Volkswagen Virtus, वोक्सवैगन के लिए वेंटो की जगह लेगी. वर्ट्स कार का होंडा सिटी, मारुति सुजुकी सियाज और हुंडई वरना जैसी पॉपुलर कारों से मुकाबला होगा. 


कीमत - वहीं इसकी कीमत की बात करें 11.21 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है, जो टॉप मॉडल के लिए 17.91 लाख रुपये (एक्स शोरूम) जाएगी. 


भौकाली है इंटीरियर - इस अपकमिंग कार के अंदर एक 10-इंच टचस्क्रीन यूनिट है, जिसमें वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, आठ-स्पीकर सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, एम्बिएंट लाइटिंग, सनरूफ और अन्य तमाम फीचर्स मिलेंगे. वर्ट्स के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 6 एयरबैग, ईएससी, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, एबीएस के साथ ईबीडी, और इसके अलावा बहुत कुछ देखने को मिल जाएगा. काफी आरामदायक है. इसमें पीछे के यात्रियों के लिए काफी जगह दी गयी है. इसका बूट स्पेस 521 लीटर है, जो इस सेगमेंट में आने वाली कारों में सबसे ज्यादा है. 


वोक्सवैगन वर्टस इंजन और ट्रांसमिशन - वहीं नई वर्टस के इंजन की बात करें तो इसमें आपको दो पेट्रोल इंजन का विकल्प मिल जाएगा. यह तीन-सिलेंडर 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल के साथ-साथ चार-सिलेंडर 1.5-लीटर पेट्रोल मोटर के साथ आती है. ट्रांसमिशन की बात की जाय तो 6-स्पीड मैनुअल से लेकर 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर और एक बटर-स्मूद 7-स्पीड डुअल क्लच का विकल्प मौजूद है. 


वोक्सवैगन वर्टस डिजाइन - यह अपकमिंग वर्टस देश में मौजूद सबसे ज्यादा स्पोर्टी मीडियम साइज सेडान है. Virtus अपने सभी प्रतिद्वंद्वियों में से सबसे अधिक लंबी है. इसकी चौड़ाई और ऊंचाई की बात करें तो स्लाविया की तरह है होगी, लेकिन इन दोनों मामलों में भी यह अन्य सभी प्रतिद्वंद्वियों को पीछे छोड़ देती है. व्हीलबेस की बात करें तो यह स्लाविया और सियाज़ की जितनी लंबी है, वहीं होंडा सिटी और वरना से ज्यादा लंबी होगी. 


यह भी पढ़ें-


अगले महीने लॉन्च होगी Toyota की यह SUV, ये हैं धांसू फीचर्स, जानें डिटेल्स


20 जुलाई को भारत में लॉन्च होगी Citroen C3 SUV, जानें क्या है इसकी खासियत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI