Volkswagen Virtus: फॉक्सवैगन की गाड़ियां भारत में धूम मचा रही हैं. फॉक्सवैगन वर्टस की 28 महीने में 50 हजार यूनिट्स सेल हो चुकी हैं. ये कार मार्च 2022 में भारतीय बाजार में लाई गई थी. ये वो समय था, जब भारत में कोरोना का कहर छाया था. देखा जाए तो भारतीय बाजार में एसयूवी की काफी डिमांड देखने को मिलती है. वहीं फॉक्सवैगन की इस सेडान ने मार्केट में अपनी जगह बेहतर बनाई है.


फॉक्सवैगन वर्टस एक प्रीमियम सेडान है. इस कार की इंडियन मार्केट में कई राइवल शामिल हैं, जिनमें स्कोडा स्लाविया, मारुति सुजुकी Ciaz, हुंडई वर्ना और होंडा सिटी का नाम शामिल है.


क्यों है फॉक्सवैगन वर्टस इतनी पॉपुलर?


फॉक्सवैगन वर्टस के बाजार में कई राइवल होने के बाद भी इस कार की पॉपुलेरिटी की वजह इसमें मिलने वाले पेट्रोल इंजन के ऑप्शन हैं. साथ ही पेट्रोल इंजन में ऑप्शन के साथ में ट्रांसमिशन में भी ऑप्शन दिया जाता है. इसके अलावा इस गाड़ी का बॉडी स्टाइल प्रीमियम सेडान का फील देता है. इस महीने की शुरुआत में फॉक्सवैगन वर्टस GT लाइन और वर्टस GT प्लस स्पोर्ट को ब्लैक थीम अवतार के साथ लाया गया है.



Volkswagen Virtus की पावर


फॉक्सवैगन वर्टस में पावरट्रेन में दो ऑप्शन मिलते हैं. इस गाड़ी में एक 1.0-लीटर TSI पेट्रोल मोटर का इंजन लगा है, जिसके साथ में 6-स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स जुड़ा हुआ है. साथ ही इसमें ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी मिलता है. इस इंजन से 113 bhp की पावर मिलती है और 178 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. फॉक्सवैगन की इस सेडान में 1.5-लीटर TSI Evo मोटर के इंजन का ऑप्शन भी मिलता है. इस इंजन के साथ में 7-स्पीड DSC ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन जोड़ा गया है.


फॉक्सवैगन की पॉपुलर सेडान की कीमत


फॉक्सवैगन वर्टस में एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 10-इंच की टचस्क्रीन लगी हुई है. इस गाड़ी में वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, 8-स्पीकर सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और सनरूफ के साथ ही कई शानदार फीचर्स मिलते हैं. गाड़ी में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स भी दिए गए हैं. साथ ही ESC और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी दिया गया है. फॉक्सवैगन वर्टस की एक्स-शोरूम प्राइस 13.56 लाख रुपये से शुरू होकर 19.41 लाख रुपये तक जाती है.


यह भी पढ़ें


Jeep ने लॉन्च की Fortuner को टक्कर देने वाली ये SUV, फीचर्स इतने कि गिनते-गिनते थक जाएंगे


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI