Volvo Luxury Bus: ऑटो एक्सपो 2023 में स्वीडिश लग्जरी वाहन निर्माता ब्रांड वॉल्वो ने अपनी एक खास ओर बेहद लग्जरी बस को पेश किया है. यह बस ढेर सारी खूबियों से भरी हुई है और इसके अंदर जाते ही इसमें एक बिजनेस क्लास एयरक्राफ्ट जैसा अनुभव होता है. आज हम आपको बताने वाले हैं इस बस से जुड़ी सभी खास जानकारियों के बारे में.
कैसी है वॉल्वो की 9600
इसी महीने आयोजित हुए ऑटो एक्सपो 2023 में वॉल्वो ने अपनी एक लग्जरी बस को प्रदर्शित किया है. इस बस काफी बड़ी और अंदर से देखने में बिजनेस क्लास एक बिजनेस क्लास की फ्लाइट जैसी है. साथ ही इसे ढेर सारे लग्जरी फीचर्स से लैस किया गया है.
सिर्फ 10 लोग कर सकते हैं सफर
वॉल्वो की इस बस की लंबाई 15 मीटर है, लेकिन फिर भी इसमें केवल 10 सीटें ही दी गई हैं. ये सीटें किसी हवाई जहाज जैसी प्रीमियम लग्जरी फीलिंग देते हैं. जिस तरह हवाई जहाज के फर्स्ट क्लास में आराम और सुविधाएं मिलती हैं, वो सब कुछ इस बस में मौजूद है. इस बस की सीटों को आप एक आरामदायक चेयर के साथ एक बटन को प्रेस करके एक बेड में भी तब्दील कर सकते हैं.
कैसी हैं सुविधाएं?
इस बस में बेहद आरामदायक सीट्स के साथ हर पैसेंजर के लिए एक इंफोटेनमेंट स्क्रीन दिया गया है, जिसमें यात्री अपना मनपसंद कंटेंट देख सकते हैं. इस स्क्रीन में बस के 360 डिग्री व्यू को भी देखा जा सकता है. इस स्क्रीन की मदद से ही आप सफर में अपने लिए फूड भी ऑर्डर कर सकते हैं और मजेदार बात यह है कि आपका खाना इस बस में ही तैयार होगा और आपके सीट पर डिलीवर किया जाएगा. इस बस में एक बाथरुम कम टॉयलेट का भी सेटअप भी दिया गया है. साथ ही इस बस में पैनोरमिक विंडो और नाइसलैस केबिन की भी सुविधा दी गई है.
कस्टमाइजेशन का मिलेगा विकल्प
वॉल्वो इस बस के कई वैरिएंट को लाएगी. साथ ही इन्हें ग्राहकों की पसंद के अनुसार कस्टमाइज भी किया जा सकता है. एक अनुमान के अनुसार इस लग्जरी बस की कीमत करीब 2 से 3 करोड़ रुपये हो सकती है.
यह भी पढ़ें :- सिट्रोएन ने शुरु की इलेक्ट्रिक C3 की बुकिंग, मात्र 25 हजार रुपये देकर कर सकते हैं बुक
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI