Volvo C40 Recharge SUV: स्वीडन की ऑटोमोबाइल कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी लग्जरी इलेक्ट्रिक एसयूवी वॉल्वो सी40 रिचार्ज कूपे को लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत 61.25 लाख रुपए एक्स-शोरूम रखी गयी है. इस कार की बुकिंग आज यानि 5 सितंबर 2023 से शुरू हो जाएगी. वॉल्वो सी40 रिचार्ज कंपनी की एक्ससी40 रिचार्ज के बाद दूसरी ऑल इलेक्ट्रिक एसयूवी है. सी40 रिचार्ज एक्ससी40 पर ही बेस्ड है, साथ ही इसे केवल इलेक्ट्रिक पावर ट्रेन के साथ पेश किया गया है. 


वॉल्वो सी40 रिचार्ज डिजाइन 


डिजाइन की बात करें तो, एक्ससी40 और सी40 लुक के मामले में सामान हैं. लेकिन सी40 में स्लोपिंग छत इसे एक कूपे लुक देने का काम करती है. इसके अलावा इसके फ्रंट में थॉर हैमर वाली एलईडी डे टाइम रनिंग लैंप्स और ड्यूल टोन 19 इंच अलॉय व्हील मौजूद हैं. वहीं इसके पिछले हिस्से की बात करें तो, इसमें स्लीक टेल लैंप के साथ ट्विन पोड रूफ स्पोइलर भी मौजूद हैं, जो इसे स्पोर्टी लुक देने का काम करते हैं. इसके अलावा इसकी हेडलाइट में पिक्सेल टेक्नोलॉजी भी दी गयी है. 




वॉल्वो सी40 रिचार्ज केबिन फीचर्स 


वहीं इसके केबिन की बात करें तो, इसमें एक्ससी40 रिचार्ज से मिलता जुलता है. इसमें 90 इंच का पोर्ट्रेट स्टाइल टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. इसके अलावा डैशबोर्ड पर वुडेन फिनिश के साथ सॉफ्ट टच मैटेरियल दिया गया है. साथ ही वॉल्वो ने कहा है कि, उन्होंने इसमें वीगन लैदर अपहोल्स्ट्री का यूज किया है. वहीं बाकी फीचर्स की बात करें तो, इसमें 12.3 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले,एप्पल कार प्ले/एंड्राइड ऑटो, हरमन कार्डन साउंड सिस्टम, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फ़ोन चार्जिंग,360 डिग्री कैमरा और एडीएएस टेक्नोलॉजी भी मौजूद है. 




वॉल्वो सी40 रिचार्ज पावर ट्रेन और ड्राइविंग रेंज 


वॉल्वो सी40 रिचार्ज में ड्यूल मोटर सेटअप यानि एक एक्सेल पर एक मोटर सेटअप मिलता है, जिसे 78 kWh बैटरी पैक से जोड़ा गया है. कंपनी की तरफ से सिंगल चार्ज पर इसकी 530 किमी तक की रेंज का दावा किया जा रहा है. इसे 150kW के फ़ास्ट चार्जर से चार्ज करने पर केवल 27 मिनट्स में ही 0-100 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. वहीं इसमें मौजूद ट्विन इलेक्ट्रिक मोटर 408 hp की अधिकतम पावर और 660 NM का पीक टॉर्क देने में सक्षम है. कंपनी के दावे के मुताबिक, ये कार 0-100 किमी/घंटा की स्पीड केवल 4.7 सेकंड में ही पा लेती है और इसकी टॉप स्पीड 180 किमी/घंटा की है. 




इनसे होगा मुकाबला 


वॉल्वो सी40 रिचार्ज को भारत में ही असेंबल किया है और इससे मुकाबला करने वाली गाड़ियों की बात करें, तो इसका मुकाबला किआ ईवी6, हुंडई आयोनिक 5 और मर्सिडीज बेंज ईक्यूबी जैसी गाड़ियों से होता है. 


यह भी पढ़ें- गाड़ियों में आखिर क्यों BOSS बना बैठा है ये ADAS फीचर? डिटेल में समझ लीजिये 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI