Volvo Cars Price Hicked: वोल्वो ने दिया अपने ग्राहकों को झटका, बढ़ाई अपनी इन कारों की कीमतें
वोल्वो ने अपनी कुछ चुनिंदा कारों की कीमतो में इज़ाफा कार दिया है, जानें नई कीमतो के बारे में.
![Volvo Cars Price Hicked: वोल्वो ने दिया अपने ग्राहकों को झटका, बढ़ाई अपनी इन कारों की कीमतें Volvo Cars Price Hicked in india know the new price of XC90 XC60 XC40 Volvo Cars Price Hicked: वोल्वो ने दिया अपने ग्राहकों को झटका, बढ़ाई अपनी इन कारों की कीमतें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/25/de5b7a4170026456806b19c20af3aa461669354366599456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Volvo Price Hicked: स्वीडिश लग्जरी ऑटोमेकर कंपनी वोल्वो (Volvo) ने अपने ग्राहकों तगड़ा झटका दिया है. दरअसल कंपनी ने अपनी XC90, XC60 और XC40 की कीमतो में इजाफा कर दिया हैं. वजह जाहिर करते हुए कंपनी ने बताया है कि, 'बढ़ते इनपुट लागत दबाव' के कारण कीमतें बढ़ाई गयी हैं. मजबूरी में ऐसा निर्णय लिया गया है.
इन मॉडल्स की कीमत में नहीं हुई बढ़ोतरी
बता दें कि कंपनी के कुछ मॉडल्स की कीमतों से कोई छेड़छाड़ नहीं किया गया है. जिसमें S90 पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड और XC40 पेट्रोल-हाइब्रिड शामिल है. ये कारें अपनी पुरानी कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगी.
आज से प्रभावी होंगी नई कीमतें
बढ़ाई गयी कीमतें आज यानि की 25 नवंबर 2022 से प्रभावी हो जाएंगी. हालांकि 24 नवंबर तक बुक कराई गयी कारें पुराने रेट मिलेंगी, जो ग्राहक आज बुकिंग करेंगे उन्हें नई कीमतों के अनुसार रकम अदा करनी होगी.
नई कीमतें
बढ़ोतरी की बाद XC40 Recharge P8 Ultimate की कीमत 56.90 लाख रुपये, XC60 B5 अल्टीमेट की कीमत 66.50 lakh लाख रुपये, वहीं XC90 B6 Ultimate की कीमत 96.50 लाख रुपये हो गयी है.
नए मॉडल्स भी लाएगी कंपनी
वोल्वो ने अपने कुछ नए मॉडल जिसमें XC40 रिचार्ज, प्योर इलेक्ट्रिक SUV, XC90 SUV, मिड साइज की SUV XC60, कॉम्पैक्ट लग्जरी SUV XC40 और लग्जरी सेडान S90 शामिल हैं, को लॉन्च करने की घोषणा की है. जानकारी के मुताबिक कंपनी बेंगलुरु स्थित अपने प्लांट में सभी पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड मॉडल्स को असेंबल करने पर काम कर रही है.
दो घंटे में 150 से अधिक की बुकिंग
XC40 रिचार्ज एसयूवी के लिए ग्राहकों ने जबरदस्त रिस्पोंस दिया है, देश में बुकिंग विंडो खुलते ही दो घंटे में 150 से अधिक की बुकिंग हुई हैं.
यह भी पढ़ें :-भारत में लॉन्च हुई अल्ट्रावॉयलेट एफ 77 इलेक्ट्रिक बाइक, जानें कीमत से लेकर खासियत तक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)