Volvo Sales Report: जनवरी-मार्च 2023 के बीच जमकर हुई वॉल्वो गाड़ियों की बिक्री, कंपनी ने जारी किये आंकड़े
Volvo India: स्वीडिश ऑटोमोबाइल कंपनी ने भारत में अपनी शुरुआत 2007 में की थी, जो मौजूदा समय में अपने 25 अधिकृत डीलरशिप के जरिये अपनी गाड़ियों की बिक्री करती है.
![Volvo Sales Report: जनवरी-मार्च 2023 के बीच जमकर हुई वॉल्वो गाड़ियों की बिक्री, कंपनी ने जारी किये आंकड़े Volvo cars sales report January to march 2023 see details here volvo xc60 volvo xc40 recharge Volvo Sales Report: जनवरी-मार्च 2023 के बीच जमकर हुई वॉल्वो गाड़ियों की बिक्री, कंपनी ने जारी किये आंकड़े](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/17/11a3616a673baa1a3c6b06f49b30e70a1681736916057551_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Volvo Cars: लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी ने भारत में बिक्री की जाने वाली गाड़ियों की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है. जिसके मुताबिक, कंपनी साल 2023 की पहली तिमाही में पिछले के मुकाबले 38 प्रतिशत ज्यादा गाड़ियों की बिक्री करने में सफल रही. पिछले साल कंपनी अपनी गाड़ियों के 393 यूनिट्स की बिक्री करने में सफल रही थी. जबकि इस कंपनी ने 544 यूनिट्स गाड़ियों की बिक्री कर डाली.
वॉल्वो एक्ससी60 की बड़ी बिक्री
कंपनी की तरफ से दी गयी जानकारी के मुताबिक, जनवरी से लेकर मार्च तक होने वाली बिक्री में वॉल्वो एक्ससी60 लहजारी कार की बिक्री में 27 प्रतिशत की ग्रोथ देखने को मिली. भारत में मेड इन इंडिया आल इलेक्ट्रिक एक्ससी40 रीचार्ज कार की 128 यूनिट्स को डिलीवर किया गया. जो कुल बिक्री का 25 प्रतिशत है.
वॉल्वो एक्ससी60
कंपनी अपनी इस लग्जरी कार में आटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 1969cc का पेट्रोल इंजन देती है, जिसका माइलेज 11.2 किलोमीटर प्रति लीटर तक का है. कंपनी अपनी इस 5 सीटर कार की बिक्री 67.50 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत पर करती है.
वॉल्वो एक्ससी40 रिचार्ज
कंपनी अपनी इस कार में 78kWh का पावर पैक देती है, जो 408bhp की पावर जेनरेट करता है. फुल चार्ज पर इस कार की ड्राइविंग रेंज 418km तक की है और इसकी टॉप स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा की है. कंपनी अपनी इस कार की बिक्री 56.90 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत पर करती है.
इनसे होता है मुकाबला
घरेलू बाजार में वॉल्वो की लग्जरी गाड़ियों से मुकाबला करने वाली कारों में टोयोटा कैमरी, ऑडी ए4, बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज ग्रान कूपे, हुंडई की इलेक्ट्रिक कार आयोनिक5, बीएमडब्ल्यू एक्स1, मर्सिडीज-बेंज ए क्लास सेडान, ऑडी क्यू3 जैसी गाड़ियों से होता है.
स्वीडिश ऑटोमोबाइल कंपनी ने भारत में अपनी शुरुआत 2007 में की थी, जो मौजूदा समय में अपने 25 अधिकृत डीलरशिप के जरिये अपनी गाड़ियों की बिक्री करती है.
यह भी पढ़ें- Wheel on Web: टोयोटा के 'व्हील ऑन वेब' प्लेटफार्म से अब घर बैठे खरीद सकते कार, साथ में मिलती हैं ये सुविधाएं
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)