Volvo EX90 Electric SUV: स्वीडिश लक्जरी कार निर्माता वोल्वो आगामी 9 नवंबर को अपनी एक नई कार EX90 इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च करने वाली है. इस कार की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे सस्टेनेबल मटेरियल को इस्तेमाल करके तैयार किया गया है. वॉल्वो के अनुसार इस कार को बनाने के लिए 50 किलो बायो बेस्ड मटेरियल और रिसाइकिल हुई प्लास्टिक का उपयोग किया गया है. कार के अंदर के काफी हिस्से इसी मैटेरियल से बनाए गए हैं.


कैसा होगा लुक?


EX90 इलेक्ट्रिक एसयूवी वॉल्वो के XC90 ICE मॉडल का इलेक्ट्रिक मॉडल है, यह किसी ICE मॉडल के लुक के साथ आने वाली ब्रांड की दूसरी कार होगी होगी. यह नई कार लॉन्चिंग के बाद अपने ही ब्रांड के XC40 रिचार्ज और C40 रिचार्ज से मुकाबला करेगी. 


वेस्ट मटेरियल से बना है इंटीरियर


वॉल्वो ने इस लग्जरी कार के इंटीरियर की आधिकारिक तस्वीरें साझा की हैं. इसके बारे में कंपनी ने बताया है कि यह पूरा केबिन प्लास्टिक बोतलों जैसे रिसाइकिल मटेरियल का इस्तेमाल करके बनाया गया है. इसके फैब्रिक वनों से प्राप्त हुए बायो मटेरियल से बने हुए हैं. इस कार को बनाने के लिए नॉर्डिको का इस्तेमाल किया गया है जो कि बिल्कुल नया मैटेरियल है, जिसे वेस्ट को रिसाइकिल करके बनाया गया है. साथ ही इसमें पाइनराल का भी इस्तेमाल किया गया है. 


स्कैंडिनेवियाई कल्चर से प्रेरित है EX90


वॉल्वो ने इस नई इलेक्ट्रिक लग्जरी एसयूवी के केबिन के बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि कंपनी इस कार को सात अलग-अलग कॉन्फ़िगरेशन में पेश करेगी जो कि इस कार के बाहरी और भीतरी स्पेसिफेकशन और अपहोलेस्ट्री को एक अलग कांबिनेशन प्रदान करते हैं. इस कार को उत्तरी यूरोप में स्थित एक प्रायदीप जिसमें नॉर्वे, स्वीडन व डेनमार्क जैसे देश शामिल हैं, के स्कैंडिनेवियाई लाइफ स्टाइल और नेचर से प्रेरित होकर डिजाइन किया गया है.


यह भी पढ़ें :- रॉल्स रॉयस लाने जा रही है अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार, जानें क्या होगी खासियत 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI