Volvo C40: वॉल्वो ने बढ़ाई C40 रिचार्ज की कीमत, अब चुकनी होगी इतनी कीमत!
इस इलेक्ट्रिक कूप में ड्यूल मोटर तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें प्रत्येक एक्सल पर लगा मोटर 408hp और 660Nm का आऊटपुट जेनरेट करता है.
![Volvo C40: वॉल्वो ने बढ़ाई C40 रिचार्ज की कीमत, अब चुकनी होगी इतनी कीमत! Volvo India hikes the price of their C40 recharge by 1.70 lakhs Volvo C40: वॉल्वो ने बढ़ाई C40 रिचार्ज की कीमत, अब चुकनी होगी इतनी कीमत!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/13/1958c4e08a4ed07e1c0c4fb2e0472e5c1697200677254456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Volvo C40 Recharge Price Hiked: वोल्वो ने C40 रिचार्ज की कीमतों में बदलाव कर दिया है. अब इसकी इंट्रोडक्टरी प्राइस में बढ़ोतरी हो गई है. इस कूप-एसयूवी को 61.25 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया था. कंपनी का दावा किया है कि 5 सितंबर से इसे 100 से अधिक बुकिंग प्राप्त हुई है. अब दिल्ली में इसकी एक्स शोरूम कीमत 62.95 लाख रुपये से शुरू होती है.
वोल्वो C40 रिचार्ज डिज़ाइन, पावरट्रेन और फीचर्स
वोल्वो C40 रिचार्ज, XC40 रिचार्ज SUV का कूप-एसयूवी मॉडल है, इस 4.4 मीटर लंबी ईवी में खड़ी रेक वाली विंडस्क्रीन और री डिजाइंड टेल-लाइट्स भी दी गई हैं. C40 रिचार्ज में पिक्सेल एलईडी हेडलाइट्स मिलती भी हैं, जो भारत में किसी भी वोल्वो मॉडल में एकमात्र है.
वोल्वो C40 रिचार्ज फीचर्स
C40 रिचार्ज में फीचर्स के तौर पर वर्टिकल, 9.0-इंच पोर्ट्रेट-स्टाइल इंफोटेनमेंट यूनिट एक पैनोरामिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग, एक 360-डिग्री कैमरा, एडीएएस तकनीक, ड्राइवर-साइड मेमोरी फ़ंक्शन और हीटिंग और कूलिंग सिस्टम के साथ फ्रंट सीटें, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल और एक प्रीमियम हरमन कार्डन साउंड सिस्टम मिलता है.
वोल्वो C40 रिचार्ज पावरट्रेन
इस इलेक्ट्रिक कूप में ड्यूल मोटर तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें प्रत्येक एक्सल पर लगा मोटर 408hp और 660Nm का आऊटपुट जेनरेट करता है. यह कार मात्र 4.7 सेकंड में 0-100kph की गति पकड़ने में सक्षम है. इसमें 530 किमी की WLTP- प्रमाणित की गई रेंज मिलने का दावा किया गया है. इसे 78kWh बैटरी पैक से जोड़ा गया है. इसमें XC40 रिचार्ज की तुलना में रेंज में काफी सुधार हुआ है - जिसके साथ यह अपना पावरट्रेन शेयर करती है, जिसका कारण नई पीढ़ी की बैटरी सेल तकनीक और बेहतर एयरोडायनेमिक का होना है.
यह भी पढ़ें :- हुंडई की चुनिंदा कारों पर मिल रही भारी छूट, जानिए किस मॉडल पर क्या है ऑफर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)