Volvo XC40 Discontinued: वॉल्वो ने भारत में अपनी XC40 पेट्रोल की बिक्री की बंद कर दिया है. अब कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर भारतीय बाजार के लिए केवल पांच मॉडल दिखाई दे रहे हैं, जिसमें 4 एसयूवी-XC40 रिचार्ज, C40 रिचार्ज, XC60 और XC90 और एक सेडान S90 शामिल हैं. हालांकि यह देखना अभी बाकी है कि क्या XC40 को अस्थायी रूप से भारतीय बाजार में रोक दिया गया है या स्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. लेकिन इस स्वीडिश कार निर्माता की 2030 तक एक ऑल-इलेक्ट्रिक ब्रांड में बदलने की प्रतिबद्धता को देखते हुए, इस कॉम्पैक्ट एसयूवी की आईसीई वेरिएंट में बाजार में वापसी करना मुश्किल लगता है.
वॉल्वो XC40 पेट्रोल स्पेसिफिकेशन
भारत में, XC40 का B4 अल्टीमेट वेरिएंट में उपलब्ध था, जिसमें माइल्ड-हाइब्रिड पावरट्रेन मिलता था. जो कि एक 48V बैटरी के साथ 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन था. यह पावरट्रेन 197 बीएचपी पॉवर और 300 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. ट्रांसमिशन के लिए इसमें 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है. इसमें एक ऑल-व्हील ड्राइव सेटअप मिलता है, जिसके जरिए सभी चार पहियों को पॉवर मिलती है.
कितनी थी कीमत
ग्लोबल मार्केट में वॉल्वो XC40 का मुकाबला मर्सिडीज बेंज GLA, BMW X1 और ऑडी Q3 से होता है. इस एसयूवी को पिछले साल ही मिड-साइकिल फेसलिफ्ट अपडेट दिया गया था. XC40 की एक्स शोरूम कीमत 46.40 लाख रुपये थी.
वॉल्वो XC40 रिचार्ज स्पेक्स
लग्जरी इलेक्ट्रिक कारों की बढ़ती मांग के साथ, वोल्वो अब इस एसयूवी के इलेक्ट्रिक मॉडल XC40 रिचार्ज की भारत में बिक्री करती है. इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में दो इलेक्ट्रिक मोटर हैं जो 402 बीएचपी पॉवर और 660 एनएम का टॉर्क जेनरेट करते हैं. यह कार केवल 4.9 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. इस ईवी में 79 kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जो 418 किमी प्रति चार्ज की देती है. वॉल्वो के अनुसार फास्ट चार्जर के जरिए इसके बैटरी पैक को 28 मिनट में 10% से 80% तक चार्ज किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें :- भारत में दिखी मारुति की इलेक्ट्रिक एसयूवी eVX, टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI