Volvo ने लॉन्च की नई Volvo S90 और XC60 प्लग-इन हाइब्रिड कार, इन एडवांस फीचर्स से है लैस
Volvo ने अपनी XC60 SUV और S90 सेडान कार को कई अपडेट्स के साथ लॉन्च कर दिया है. इन दोनों कारों की कीमत 61.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. इनकी फीचर्स लिस्ट पर एक नजर डालिए.
Volvo Cars ने अपनी पॉपुलर XC60 SUV और S90 सेडान को अपडेट किया है. दोनों कारों को बाहरी बदलाव और नए इंटरनल इंटीरियर फीचर्स के रूप में कई अहम अपडेट्स दिए गए हैं. वहीं इसमें सबसे बड़ा बदलाव इसके नए पेट्रोल हाइब्रिड पावरट्रेन का होगा. XC60 और S90 अब तक डीजल इंजन के साथ उपलब्ध थीं, लेकिन वोल्वो अब पेट्रोल, प्लग-इन हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक कारों पर फोकस कर रही है.
मिलेंगे कई अपडेट्स
XC40 को भारत में अनवील किया गया था जो कि इसकी पहली इलेक्ट्रिक कार होगी. हालांकि अब अपडेटेड S90 और XC60 है. स्टाइल में नए फ्रंट ग्रिल, बम्पर और बदले हुए फ्रंट बम्पर के रूप में कुछ छोटे बदलाव देखने को मिलेंगे.
ऐसे होंगे फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो इनमें इन-बिल्ट Google सर्विस के साथ एक नया Google इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक नया एडवांस एयर क्लीनर, एक नया वोल्वो कार ऐप और एक नया ब्लाइंड स्पॉट इन्फॉर्मेशन सिस्टम है. एयर क्लीनर में PM 2.5 पार्टिकल सेंसर है. वहीं ड्राइवर सेंटर स्क्रीन के जरिए इंटीरियर एयर क्वालिटी को मॉनिटर भी कर सकता है. एडवांस्ड एयर क्लीनर कुछ ही मिनटों में लगभग सभी छोटे पार्टिकल्स की केबिन की हवा को साफ कर सकता है. S90 में 19 स्पीकर 1,400W बॉवर्स और विल्किंस ऑडियो सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, फ्रंट मसाज सीट और स्टैंडर्ड एयर सस्पेंशन है.
XC60 के ये हैं एडवांस फीचर्स
XC60 में अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, बेहतरीन फ्रंट सीट्स, 15 स्पीकर ऑडियो सिस्टम के साथ काफी कुछ मिलेगा. सबसे बड़ा अपडेट इसके नए हाइब्रिड पेट्रोल पावरट्रेन के रूप में है. इसलिए पहले की डीजल यूनिट की जगह अब 250hp और 350Nm के साथ 2.0l टर्बो-पेट्रोल यूनिट है. हालांकि इसमें 48V इंटीग्रेटेड स्टार्टर-जनरेटर मोटर भी है जो परफॉर्मेंस और इफिशिएंसी को बढ़ावा देने में मदद करती है. इन दोनों कारों की कीमत 61.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. वोल्वो अगले साल XC40 रिचार्ज इलेक्ट्रिक कार के रूप में अपना अगला प्रोडक्ट लॉन्च करेगी.
ये भी पढ़ें
Best SUV: इस पॉपुलर SUV को जमकर खरीद रहे ग्राहक, 8 महीने तक हुआ वेटिंग पीरियड
CNG Car Tips: अगर आपकी सीएनजी कार भी कम दे रही है माइलेज तो ये टिप्स आएंगे आपके बहुत काम