Volvo Electric Car: लग्जरी कार निर्माता कंपनी वॉल्वो ने लास वेगास में आयोजित कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो में अपनी सबसे सुरक्षित इलेक्ट्रिक कार ईएक्स90 से पर्दा उठा दिया. ये कार एक्ससी90 पर बेस्ड है. इसमें दमदार पावर पैक के साथ ADAS टेक्नोलॉजी भी दी गयी है. भारत में ये कार इसी साल लॉन्च की जा सकती है.


वॉल्वो ईएक्स90 डिजाइन


इस कार के डिजाइन की बार करें तो, कुछ नए बदलाव के साथ ये कार इसके बेस मॉडल XC90 की तरह ही है. हालांकि, कंपनी इसमें अलॉय व्हील्स के लिए एक नया डिजाइन देने के साथ, लोअर फ्रंट बंपर, क्रोम एम्बेलिशमेंट, नया ब्लैक हाई-ग्लॉस फिनिश, ऑल-LED लाइटिंग सेटअप के अलावा, इसके बैक साइड में एक शार्क-फिन एंटीना, L-आकार की टेल लाइट्स के साथ डुअल क्रोमेड एग्जॉस्ट टिप्स का प्रयोग किया है.


पावर पैक 


इस इलेक्ट्रिक कार में 111kWh के तगड़े बैटरी पैक के साथ ड्यूल PMS इलेक्ट्रिक मोटर्स का प्रयोग किया गया है. जो 496hp की अधिकतम पावर और 910Nm का पीक टॉर्क देने में सक्षम है. फुल चार्ज पर इसकी ड्राइव रेंज 483 किलोमीटर तक की है.


केबिन फीचर्स


वोल्वो ईएक्स90 लग्जरी इलेक्ट्रिक कार में प्रीमियम केबिन के साथ-साथ, डुअल-टोन डैशबोर्ड, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, रियर AC वेंट के साथ मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 14.5 इंच का वर्टिकल ओरिएंटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मौजूद है.


सेफ्टी फीचर्स


इसके अलावा इसमें पैसेंजर्स की सुरक्षा के लिए एयरबैग और AI-आधारित एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम के साथ, कंपनी ने इसमें LiDAR-आधारित सेंसर टेक्नोलॉजी का भी प्रयोग किया है, जो 250 m दूर तक की वस्तु को पहचानकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से कार खुद रुकने में भी सक्षम है.


कीमत


वॉल्वो ईएक्स90 इलेक्ट्रिक कार की कीमत और उपलब्धता की आधिकारिक जानकारी कार के लॉन्चिंग के समय ही दी जायेगी. लेकिन जानकारी के मुताबिक, भारत में इस कार की कीमत 70 लाख रुपये से 90 लाख रुपये के बीच रखी जा सकती है.


अन्य विकल्प


भारत में वॉल्वो की ईएक्स90 लग्जरी इलेक्ट्रिक कार की टक्कर मर्सिडीज बेंज जीएलएस एक्स5, रेंज रोवर वेलर और ऑडी क्यू7 जैसी लग्जरी कारों से होगा.


यह भी पढ़ें :- Color Changing Car: कार नहीं 'गिरगिट कार' है ये, 32 रंग बदलने में है माहिर, देखें डिटेल्स


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI