Volvo XC40- July 2022 में वोल्वो कार निर्माता कंपनी भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने वाली है, जानकारी के लिए आपको बता दें कि नई इलेक्ट्रिक कार भारत में पूर्णतया असेंबल की जाएगी. ऐसा करने वाली वोल्वो पहली लग्जरी कंपनी होगी. इस वोल्वो की इलेक्ट्रिक कार की असेंबलिंग कर्नाटक में बेंगलुरु के पास होसाकोट में की जाएगी. भारत में मार्च 2021 में इसके रिचार्ज XC40 का उद्घाटन किया गया था, जिसके लिए प्री बुकिंग को पिछले साल जून में ही स्टार्ट कर दिया गया था. इसके लुक की बात करें तो यह अपने ICE से बिल्कुल मिलता जुलता है. इस वोल्वो कार का निर्माण कांपैक्ट मॉड्यूलर आर्किटेक्चर(CMA) प्लेटफार्म पर किया गया है. इस कार को आप दो इलेक्ट्रिक मोटर से चला सकते हैं,जो 408bhp का आउटपुट और 660Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है.
कार की स्पीड और बैटरी क्षमता- वॉल्वो कार इंडिया की प्रबंध निदेशक ज्योति मल्होत्रा ने कहा है की, हम भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक की तरफ कदम बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और बेंगलुरु में हमारी XC40 रिचार्ज हमारी पेशकश को असेंबल करने की योजना इस संकल्प का हिस्सा है. XC40 Volvo कार में 78 kWh लिथियम आयन बैटरी उपलब्ध होगी, जिसमें एक बार फुल चार्ज करने पर आप इस कार को 400 किलोमीटर तक चला सकते हैं, ऐसा कंपनी ने दावा किया है . यह नई कार 150 kW डीसी फास्ट चार्जर के साथ उपलब्ध होगी. वोल्वो कंपनी, XC40 रिचार्ज को भारत में अगले ही महीने लॉन्च करने की तैयारी में है वहीं इस कार की डिलीवरी अक्टूबर 2022 में स्टार्ट कर दी जाएगी.
2030 तक पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कार कंपनी बन जाएगी- Company ने जारी बयान में कहा है कि हम 2030 तक पूर्ण रूप से इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी बन जाएंगे क्योंकि मोबिलिटी का भविष्य इलेक्ट्रिक कार है. वहीं कंपनी ने आगे बताते हुए कहा है की XC40 रिचार्ज, जो अगले महीने लॉन्च हो रही है उसके बाद कंपनी का उद्देश्य हर साल एक न्यू इलेक्ट्रिक मॉडल को मार्केट में पेश करना होगा.
यह भी पढ़ें:-
Mahindra XUV 400 अब मचाएगी भौकाल, सिंगल चार्ज में चलेगी 350 KM, होगा दमदार इंजन
Second Hand Car लेने से पहले रखें इन बातों का ध्यान, जरा सी गलती डुबो सकती है लाखों रुपये
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI