Volvo XC40 Recharge: स्वीडिश लग्जरी कार निर्माता कंपनी वॉल्वो कार्स ने भारत में, जुलाई 2022 में अपनी पहली लग्जरी इलेक्ट्रिक एसयूवी वॉल्वो एक्ससी 40 रिचार्ज को लॉन्च किया था. जिसकी डिलीवरी नवंबर में शुरू की गयी थी. कंपनी पिछले पांच महीनों में अब तक इस कार के 200 की डिलीवरी कर चुकी है. इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 56.90 लाख रुपये है. ये भारत में असेंबल होने वाली पहली लग्जरी इलेक्ट्रिक एसयूवी है. आगे हम इस लग्जरी इलेक्ट्रिक एसयूवी की जानकारी देने जा रहे हैं.


वॉल्वो एक्ससी 40 रिचार्ज बैटरी और रेंज


कंपनी अपनी इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में 78 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक देती है, जो फुल चार्ज पर 400 किमी तक की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है. हालांकि, इसकी की सर्टिफाइड रेंज लगभग 335 किमी है.




वॉल्वो एक्ससी 40 रिचार्ज पावर और स्पीड


ये एसयूवी अपने सेगमेंट की की गाड़ियों में सबसे तेज ईवी में से एक है. ये एसयूवी केवल 4.9 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. ये एसयूवी ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) सेट-अप के साथ आती है. इसमें 204hp की इलेक्ट्रिक मोटर दी गयी है, जो कुल 408hp की अधिकतम पावर और 660Nm का पीक टार्क देने में सक्षम है. इस एसयूवी की टॉप स्पीड 180 किमी/घंटे की है.


वॉल्वो एक्ससी 40 रिचार्ज बैटरी वारंटी


कंपनी अपनी इस एसयूवी कार की बैटरी पर 8 साल की वारंटी और 11kW की पावर वाला एक वॉलबॉक्स चार्जर दिया जाता है. वॉल्वो भारत में अपनी इस कार का उत्पादन अपने होसाकोटे, बेंगलुरु प्लान में करती है.




इनसे होता है मुकाबला


एसयूवी वॉल्वो एक्ससी 40 रिचार्ज का मुकाबला घरेलू बाजार में किआ ईवी6 (जिसकी कीमत लगभग 60 लाख रुपये एक्स-शोरूम), जगुआर आई-पेस और मर्सिडीज ईक्यूसी जैसी लग्जरी इलेक्ट्रिक कारों से होता है.


यह भी पढ़ें- Hybrid Cars: कुछ कारों को हाइब्रिड क्यों कहा जाता है, ऐसी गाड़ी खरीदने में नुकसान है या फायदा?


Tata Nexon: टाटा ने 6 साल में बना डालीं 5 लाख नेक्सन एसयूवी, जानें कौन सा वेरिएंट कब आया?


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI