Volvo EV: वॉल्वो कार इंडिया की तरफ से दी गयी जानकारी के मुताबिक, 2023 की पहली छमाही में एक्ससी40 रिचार्ज की लग्जरी सेगमेंट की इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री में 25 प्रतिशत की हिस्सेदारी है. सरकार के वाहन पोर्टल पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक जनवरी-जून 2023 के बीच एक्ससी40 रिचार्ज के 241 यूनिट्स की बिक्री हुई, जोकि लग्जरी ईवी सेगमेंट का 25 प्रतिशत है.


पावर ट्रेन


एक्ससी40 रिचार्ज में पावर पैक के लिए ड्यूल मोटर का प्रयोग किया गया है, जो 402 hp की पावर और 660 NM का पीक टॉर्क देने में सक्षम है. वहीं इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देने के लिए 78 kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जो इस कार को 418 किमी तक की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है. इसके अलावा ये कार केवल 4.9 सेकंड में 0-100 किमी तक की स्पीड पकड़ने में सक्षम है. वहीं इसकी चार्जिंग की बात करें तो, इसे 150 kWh के फ़ास्ट चार्जर से चार्ज करने पर केवल 28 मिनट में 10-80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है.


वारंटी


कंपनी अपनी इस लग्जरी कार पर तीन साल की वारंटी ऑफर करती है, जिसमें 3 साल के लिए वॉल्वो सर्विस पैकेज, 3 साल के लिए रोड साइड असिस्टेंस (RSA) और बैटरी के लिए भी 8 साल की वारंटी ऑफर करती है. इसके साथ-साथ कंपनी डिजिटल सर्विस सब्सक्रिप्शन के साथ लोकली असेंबल्ड 11 kWh वॉल बॉक्स चार्जर भी मिलता है.


2030 तक फुल ईवी लाइनअप


पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कार इसकी40 रिचार्ज की सफलता के बाद, कंपनी का फोकस अपने कमिटमेंट की तरफ है. जोकि 2030 तक अपने पूरे लाइनअप को इलेक्ट्रिक करने का है.


इनसे होता है मुकाबला


वॉल्वो एक्ससी40 रिचार्ज इलेक्ट्रिक एसयूवी को टक्कर देने वाली गाड़ियों में मर्सेडीज-बेंज जीएलए, मर्सेडीज-बेंज एएमजी ए35, बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज ग्रान लिमोसिन, जीप रैंगलर, मिनी कूपर एसई, ऑडी क्यू3 स्पोर्टबैक, किआ ईवी6, ऑडी क्यू5 जैसी गाड़ियां शामिल हैं.


यह भी पढ़ें- Lectrix LXS EV 2W Launched: इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट में एक और स्कूटर की एंट्री, नाम है 'लेक्ट्रिक्स एलएक्सएस'


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI