1 करोड़ रुपये की कार खरीदने के लिए करनी होगी कितनी डाउन पेमेंट? यहां जानें पूरा हिसाब
Volvo XC90 Down Payment Method: वोल्वो की कार की कीमत करोड़ों में होती है. इस कार को एक बार में फुल पेमेंट करने की बजाय EMI पर भी खरीदा जा सकता है. यहां जानिए हर महीने कितने रुपये जमा करने होंगे.
Volvo XC90 EMI Calculator: वोल्वो की कारें देश ही नहीं, बल्कि दुनिया में काफी पॉपुलर हैं. इस ब्रांड की कारें बेहतर सेफ्टी देने के लिए जानी जाती हैं. वोल्वो XC90 भी एक शानदार लग्जरी कार है. इस कार में 1969 cc का इंजन लगा है. कार में लगे इस इंजन से 300 bhp की पावर मिलती है और 420 Nm का टॉर्क मिलता है. इस कार में कई सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं. गाड़ी में 7 एयरबैग दिए गए हैं.
डाउन पेमेंट पर कैसे खरीदें Volvo?
दिल्ली में वोल्वो XC90 की कीमत 1.17 करोड़ रुपये है. देश के बाकी राज्यों में कार की कीमत में अंतर देखने को मिल सकता है. लेकिन इस एक करोड़ रुपये से ज्यादा की कार को किसी आम आदमी के खरीदना थोड़ा मुश्किल है. लेकिन कार लोन के जरिए भी ये गाड़ी घर लाई जा सकती है. इस लग्जरी कार को खरीदने के लिए कुछ रुपये डाउन पेमेंट के रूप में जमा करने होंगे. इसके साथ ही लोन कितने समय के लिए लिया गया है, इस हिसाब से हर महीने किस्त जमा करनी होगी.
हर महीने भरनी होगी कितनी EMI?
वोल्वो XC90 खरीदने के लिए बैंक से करीब एक करोड़ रुपये का लोन लेना होगा. वहीं कार खरीदने के लिए सबसे पहले 12 लाख रुपये की डाउन पेमेंट करनी होगी. इसके बाद बैंक की लगाई हुई ब्याज दर के मुताबिक हर महीने EMI भरनी होगी.
- अगर बैंक कार लोन पर 8 फीसदी की ब्याज लगाती है तो चार साल के लोन पर हर महीने 2.60 लाख रुपये बैंक में जमा करने होंगे.
- अगर यही लोन पांच साल के लिए लिया जाता है तो 2.15 लाख रुपये की किस्त हर महीने जमा करनी होगी.
- छह साल के कार लोन पर 1.86 लाख रुपये हर महीने किस्त के रूप में जमा करने होंगे.
- अगर आप वोल्वो की कार खरीदने के लिए सात साल के लिए लोन लेते हैं तो हर महीने 1.66 लाख रुपये बैंक में जमा करने होंगे.
यह भी पढ़ें
क्या Mercedes की नई कार खरीदना है फायदे का सौदा? परफॉर्मेंस से फीचर्स तक रिव्यू में जानें सब