Volvo C40: भारत में जल्द आ सकती है वॉल्वो की एक और लग्जरी इलेक्ट्रिक कार, मुकाबले के इंतजार में तैयार खड़ी हैं ये गाड़ियां
Volvo Upcoming Car in India: वोलवो अपनी इस कार को भारत में CKD (कंप्लीटली नॉक्ड डाउन) रुट के जरिये लेकर आएगी. यानि वॉल्वो की इस कार को भारत में ही असेंबल किया जायेगा.
Volvo Electric Car: लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी वॉल्वो भारत में जल्द ही अपनी एक और इलेक्ट्रिक कार सी40 रिचार्ज को लॉन्च करने के लिए तैयार है. अनुमान के मुताबिक, वॉल्वो अपनी इस नई कार को इस साल के बीच में ही उतार सकती है. भारत में वॉल्वो की इस इस लग्जरी इलेक्ट्रिक कार का मुकाबला मर्सेडीज ईक्यूबी और किआ ईवी6 जैसी इलेक्ट्रिक कारों से होगा. इस कार में क्या कुछ खास फीचर्स देखने को मिलेंगे आगे हम इसकी जानकारी देने जा रहे हैं.
पावर पैक
वॉल्वो की इस लग्जरी इलेक्ट्रिक एसयूवी कार में 69kWh लिथियम-आयन का दमदार बैटरी पैक देखने को मिल सकता है, जो 402 hp की अधिकतम पावर और 659 Nm का हाइएस्ट टॉर्क प्रोड्यूस करने में सक्षम होगा. हालांकि अभी तक वॉल्वो ने अपनी इस कार की आधिकारिक जानकारी नहीं दी है. लेकिन कंपनी जल्द ही इसका खुलासा कर सकती है.
कंप्लीटली नॉक्ड डाउन (CKD) रूट से होगी एंट्री
वोलवो अपनी इस कार को भारत में CKD (कंप्लीटली नॉक्ड डाउन) रुट के जरिये लेकर आएगी. यानि वॉल्वो की इस कार को भारत में ही असेंबल किया जायेगा. देश में वॉल्वो का प्लांट बंगलुरु में है जहां इसे तैयार कर बेचा जा सकता है. इससे पहले वॉल्वो की इलेक्ट्रिक कार एक्ससी90 रीचार्ज के लिए भारत में अच्छा रिस्पोंस देखने को मिला था. इसलिए कंपनी इस कार के लिए भी उसी तरह के रिस्पोंस की उम्मीद कर रही है.
इनसे होगा मुकाबला
वॉल्वो की इस कार को भारत में पहले से मौजूद दो लग्जरी इलेक्ट्रिक कार टक्कर देंगी. पहली मर्सेडीज ईक्यूबी लग्जरी इलेक्ट्रिक कार, जिसकी कीमत 74.50 लाख एक्स-शोरूम है. ये कार एक ही वेरिएंट में उपलब्ध है. इस कार में 66.5kWh का बैटरी पैक मौजूद है, जो इस कार को सिंगल चार्ज पर 423 किमी तक की रेंज देने में सक्षम है.
और दूसरी किआ ईवी6 इलेक्ट्रिक कार, जिसकी शुरुआती कीमत 60.95 लाख रुपये एक्स-शोरूम है. इस कार में 77.4kWh की बैटरी उपलब्ध है, जो फुल चार्ज पर इस कार को 708 किमी तक की रेंज देने में सक्षम है.