दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता किआ मोटर्स ने भारत में मिड एसयूवी में सेल्टोस और सोनेट कार के दम पर शीर्ष स्थान की उम्मीद कर रहे हैं. Kia Motors ने पिछले महीने अपनी नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी किया सोनेट लॉन्च की थी. लॉन्च होने के साथ ही इस कार ने धमाल मचा दिया है. इस कार को कस्टमर्स का खूब प्यार मिल रहा है. कंपनी के मुताबिक लॉन्चिंग के 12 दिन के अंदर ही इस कार की 9,266 यूनिट्स बिक गई हैं. इस वजह से ये कार सब-फोर मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में पहले नंबर पर पहुंच गई है. इसने मारुति सुजकी विटारा ब्रेजा और हुंडई वेन्यू को पीछे छोड़ दिया है.


इसी तरह किया सेल्टोस की पिछले महीने 9,079 इकाइयां बेची गई. इस सेगमेंट में सेल्टोस से ज्यादा सिर्फ हुंडई क्रेटा की बिकी. किआ सेल्टोस ने कंपनी को भारत में नौ फीसदी बाजार हिस्सेदारी का दावा करने में मदद की है. किआ सेल्टोस ने अपनी पहली वर्षगांठ पर भारत में एक लाख बिक्री मील का पत्थर पार कर लिया है.


किआ मोटर्स इंडिया के उपाध्यक्ष मनोहर भट ने बताया, "हम अब SUV के निचले और मिड दोनों सेगमेंट में सोनेट और सेल्टोस के साथ मौजूद हैं और हम दोनों सेगमेंट में मार्केट लीडर होंगे."


पिछले महीने लॉन्च हुई थी किआ सोनेट


किआ मोटर्स इंडिया ने पहला कॉम्पैक्ट एसयूवी-सोनेट भारत में सितंबर में लॉन्च किया. सोनेट का इंट्री-लेबल एचटीई स्मार्टस्ट्रीम जी1.2 5एमटी वेरिएंट की पैन इंडिया एक्स शोरूम कीमत 671000 रुपये है. सोनेट को 17 वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है. इनमें दो पेट्रोल इंजन, दो डीजल इंजन, पांच ट्रांसमिशंस और दो ट्रिम लेवल-टेक लाइन और जीटी-लाइन हैं.


कंपनी ने कहा है कि इसने अपने नए कॉम्पैक्ट एसयूवी के लिए अब तक 25 हजार से अधिक बुकिंग हासिल कर ली है. इस कॉम्पैक्ट एसयूवी का निर्माण आंध्र प्रदेश के अनंतपुरम स्थित फैक्टरी में हो रहा है, जहां सालाना 3 लाख गाड़ियां निकाली जा रही हैं. किआ ने कहा है कि भारत में अपनी निर्माण क्षमता को देखते हुए वह भारत के अलावा दूसरे देशों में भी सोनेट को आसानी से बेच सकती है.


इन कारों से हैं टक्कर


कॉम्पैक्ट एसयूवी के सेगमेंट में कुछ कारें काफी अच्छा कर रही हैं. किआ सोनेट का मुकाबला मारुति ब्रेजा, हुंडई की वेन्यू, टाटा नेक्सन और महिंद्रा की एक्सयूवी 300 से हो रहा है. ये तीनों कारें कॉम्पैक्ट एमयूवी की रेंज में हैं इसलिये किआ सोनेट का इन कारों के सेगमेंट में कॉम्पटिशन रहेगा.


ये भी पढ़ें

New Mahindra Thar Review: जानें नई महिंद्रा थार में क्या है खास, पुराने मॉडल से कितनी है अलग


कार के टायर्स का रखें पूरा ख्याल, खराब टायर से बढ़ता है एक्सीडेंट का खतरा


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI