Tata Curvv SUV: टाटा कर्व पेट्रोल या ईवी, जानिए किसका भारत में पहले लॉन्च का इंतजार करना होगा बेहतर
टाटा की ईवी कर्व पेट्रोल मॉडल की तुलना में पहले बाजार में आएगी, जबकि इसका पेट्रोल मॉडल निश्चित रूप से सस्ता होगा. इसकी कूप जैसी स्टाइलिंग और आक्रामक डिज़ाइन चर्चा का विषय जरूर है.
Tata Curvv EV and Petrol: टाटा मोटर्स के लिए यह साल काफी व्यस्त रहा है, खासकर नेक्सन के नए अवतार और नई हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट के लॉन्च के साथ टाटा मोटर्स ने बाजार में अपनी स्थिति को मजबूत करने का भरपूर प्रयास किया. अब कंपनी कर्व एसयूवी के रूप में एक बड़ा प्रोडक्ट लाने की तैयारी कर रही है, जो जल्द ही प्रोडक्शन मॉडल के तौर पर बाजार में दिखेगा. अब सवाल यह है कि क्या आपको पेट्रोल कर्व या इसके इलेक्ट्रिक मॉडल का इंतजार करना चाहिए. टाटा मोटर्स ने ऑटो एक्सपो में पेट्रोल कर्व दिखाने के साथ दोनों एसयूवी को अलग-अलग तरीके से पेश किया था. इलेक्ट्रिक कर्व फ्लैगशिप वर्जन होने के साथ टाटा मोटर्स की सबसे पॉवरफुल इलेक्ट्रिक कार होगी. इसका मतलब है कि कर्व ईवी AWD और डुअल मोटर लेआउट के साथ आएगी और इसमें अधिक पॉवर देखने को मिलेगा. इसके V2L और V2V फीचर से लैस होने की उम्मीद है. जैसा कि हाल ही में लॉन्च हुई नई EV नेक्सन में भी देखा गया है.
टाटा कर्व पेट्रोल
हमें उम्मीद है कि कर्व ईवी 2024 की शुरुआत में पहली छमाही में बाजार में आएगी जबकि इसका पेट्रोल मॉडल बाद में लॉन्च होगा. कर्व पेट्रोल नए 1.2 टर्बो पेट्रोल के साथ आएगी, जैसा कि कॉन्सेप्ट कार में पैडल शिफ्टर्स और मैनुअल गियरबॉक्स के साथ देखा गया है. ईवी मॉडल नेक्सन की तरह ही तेज और महंगा हो सकता है. उम्मीद है कि ईवी में अधिक फीचर्स के साथ दोनों कारों की स्टाइलिंग में भी अंतर होगा. हाल ही में सामने आए स्पाई शॉट्स से यह भी पता चलता है कि इस कूप एसयूवी स्टाइल को मस्कुलर व्हील आर्च के साथ पेश जाएगा, साथ ही यह नए डिजाइन थीम को बनाए रखेगा जैसा कि नए नेक्सन और हैरियर/सफारी में भी देखा गया है.
पहले आएगी कर्व ईवी
टाटा की ईवी कर्व पेट्रोल मॉडल की तुलना में पहले बाजार में आएगी, जबकि इसका पेट्रोल मॉडल निश्चित रूप से सस्ता होगा. इसकी कूप जैसी स्टाइलिंग और आक्रामक डिज़ाइन चर्चा का विषय जरूर है, क्योंकि इसे हैरियर और नेक्सन के ऊपर रखा जाएगा. इसके ईवी मॉडल का मुकाबला आने वाली हुंडई क्रेटा ईवी और मारुति सुजुकी ईवीएक्स से होगा, जबकि पेट्रोल मॉडल का मुकाबला होंडा एलिवेट, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस जैसी कारों से होगा.