Mahindra XUV700 Waiting Period: महिंद्रा ने अपनी एक्सयूवी700 पर वेटिंग पीरियड कम होने की जानकारी दी है. बेंगलुरु में अब इस एसयूवी पर वेटिंग पीरियड घटकर मैक्सिमम 40 हफ्तों का रह गया है, जोकि कुछ समय पहले 48 हफ्तों का दिया जा रहा था.


भारत में महिंद्रा अपनी एक्सयूवी700 की बिक्री इसके बेस प्राइस 14.01 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत पर करती है. ये एसयूवी 5 अलग-अलग वेरिएंट की कीमत में उपलब्ध है, जो एमएक्स, एएक्स3, एएक्स5, एएक्स7, एएक्स7एल हैं. इसके अलावा ग्राहक इसे एवेरेस्ट वाइट, मिडनाइट ब्लैक, डैज़लिंग सिल्वर, रेड रेंज और इलेक्ट्रिक ब्लू कलर में खरीद सकते हैं.


इस कार के एमएक्स वेरिएंट पर वेटिंग पीरियड की बात करें तो, ये एसयूवी अब 15-16 सप्ताह के वेटिंग पीरियड पर उपलब्ध है. ये कार मैनुअल और आटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन में उपलब्ध है.


वहीं एएक्स3 वेरिएंट के मैनुअल ट्रांसमिशन को खरीदने पर 12-15 सप्ताह का वेटिंग पीरियड रह गया है, तो वहीं ऑटोमेटिक वेरिएंट को खरीदने पर 40 सप्ताह तक का वेटिंग पीरियड देखने को मिल सकता है.


अगर इसके एएक्स5 वेरिएंट की बात करें तो, इसके एमटी वेरिएंट पर लगभग 20-24 सप्ताह का वेटिंग पीरियड और ऑटोमेटिक वेरिएंट पर लगभग 40 सप्ताह का वेटिंग पीरियड देखने को मिल सकता है. इसके एएक्स7 वेरिएंट पर भी लगभग सामान 30-32 सप्ताह का वेटिंग पीरियड दिया जा रहा है.


वहीं आखिर में इसके एएक्स7एल वेरिएंटकी बात करें, जो लंबे व्हीलबेस के साथ आता है. इस वेरिएंट पर सबसे ज्यादा वेटिंग पीरियड 36-40 सप्ताह का दिया जा रहा है.


महिंद्रा अपनी इस एसयूवी को 5 सीट और 7 सीट ऑप्शन के साथ बिक्री करती है, जिसके लिए कंपनी को 78,000 से ज्यादा की बुकिंग मिल चुकी हैं. वहीं कंपनी इसी साल अप्रैल में अपनी इस एसयूवी की कीमत में 71,400 रुपये तक की बढ़ोतरी कर चुकी है.


यह भी पढ़ें- Discounts on Electric Cars: इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री बढ़ाने के लिए कंपनियों ने खुद संभाली कमान, ग्राहकों के लिए पेश कर दी डिस्काउंट स्कीम 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI