Karnataka Government Decision: कर्नाटक राज्य के लोगों को साफ पानी से कार धोना महंगा पड़ सकता है. अगर आप भी पीने योग्य पानी से कार धोते हैं, तो सावधान हो जाइए, ऐसी भूल करने पर आपको 5000 रुपये का जुर्माना भरना पड़ सकता है.
कर्नाटक सरकार के नए नियमों के मुताबिक, साफ पानी से कार धोने पर पांच हजार रुपये का जुर्माना लगेगा. सरकार ने ये फैसला पानी की भारी कमी को देखते हुए लिया है. कर्नाटक वॉटर सप्लाई और सीवर बोर्ड की तरफ से साफ पानी से कार की धुलाई को बैन कर दिया गया है. साथ ही गार्डनिंग, मरम्मत के काम, वॉटर फाउंटेन, सड़क के निर्माण और देखभाल के काम में साफ पानी के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई है.
कर्नाटक में पानी की किल्लत
बेंगलुरु और उसके पास के शहरों में पानी की भारी कमी देखी जी रही है. इस शहर में 3500 पानी के टैंकरों के जरिए पानी पहुंचाया जा रहा है. प्रशासन का कहना है कि केवल 219 टैंकरों को ही रजिस्टर कराया गया है. राज्य सरकार ने 7 मार्च से पहले इन टैंकरों को रजिस्टर कराने की एडवाइजरी भी जारी की थी. साथ ही कर्नाटक सरकार ने इन टैंकरों के मालिकों के लिए चेतावनी भी जारी कर दी है कि पानी की टैंकरों की कीमत को फिक्स किया जाए. साथ ही पानी के टैंकरों के मालिक खरीदार से अतिरिक्त रकम न लें.
सरकार ने जारी की पानी की कीमतें
बेंगलुरु शहर प्राधिकरण की ओर से पानी के टैंकरों की कीमत जारी कर दी गई है. शहर में पांच किलोमीटर के दायरे तक 6000 लीटर के पानी के टैंकर की कीमत 600 रुपये है. वहीं 8000 लीटर के पानी के टैंकर की कीमत 700 रुपये है और 12000 लीटर के पानी के टैंकर की कीमत 1000 रुपये रखी गई है.
5-10 किलोमीटर की दूरी के दायरे में, 6000 लीटर के पानी के टैंकर की कीमत 650 रुपये हो जाती है. 8000 लीटर के पानी के टैंकर की कीमत 850 रुपये और 12000 लीटर के पानी के टैंकर की कीमत 1200 रुपये हो जाती है.
ये भी पढ़ें
टाटा मोटर्स ने रचा इतिहास, गुजरात की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट ने बनाई 1 मिलियन कारें
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI