Bike Washing Tips: आमतौर पर लोग हफ्ते में एक या दो बार बाइक को घर पर ही धोना पसंद करते हैं. ऐसा करने से सर्विस स्टेशन का खर्च भी बच जाता है. हालांकि, बाइक के कुछ पार्ट्स ऐसे होते हैं, जिनमें पानी नहीं जाना चाहिए. अगर इनमें पानी गया तो ये खराब हो सकते हैं, जो आपकी जेब पर बहुत भारी पड़ सकता है. आज हम आपको इन्हीं पार्ट्स के बारे में बताने जा रहे हैं.


बैटरी



  • बैटरी में किसी तरह की दिक्कत आने पर बाइक को स्टार्ट करने में परेशानी होती है और हॉर्न भी नहीं बज पाता है.

  • हालांकि बाइक्स में ड्राय बैटरी का इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन इसके ऊपर मेटल पॉइंट्स होते हैं जिनपर पानी चला जाए तो इनमें जंग लग जाता है. इसकी वजह से बैटरी में दिक्कत आने लगती है.


इंजन ऑयल कम्पार्टमेंट



  • इंजन ऑयल कम्पार्टमेंट में ऑयल लेवल चेक करने के बाद इसे बंद करना ने भूलें क्योंकि बाइक की धुलाई करते समय इसमें पानी चला जाता है,

  • इंजन ऑयल कम्पार्टमेंट में पानी जाने से बाइक को स्टार्ट करना काफी मुश्किल हो जाता है.

  • आपको फिर से ऑयल निकाल कर इसकी जगह पर नया ऑयल खरीदना पड़ सकता है.

  • कंपार्टमेंट में ज्यादा पानी जाने से इंजन भी खराब हो सकता है.


कंसोल



  • बाइक के कंट्रोल बटन्स जहां हैं वहां भी पानी नहीं जाना चाहिए.

  • कंट्रोल बटन्स में पानी चले जाने से हॉर्न, हेड लाईट और कई अन्य बटन्स काम करना बंद कर देते हैं.

  • इस हिस्से की सफाई गीले कपड़े से करनी चाहिए.

  • पानी जाने से यहां लगे हुए स्विच पूरी तरह से खराब हो सकते हैं.


एयर फिल्टर



  • एयर फिल्टर की मदद से इंजन में साफ़ हवा पहुंचती है.

  • धुलाई करते समय एयर फिल्टर अगर ज्यादा गीला हो जाए तो बाइक को स्टार्ट करने में दिक्कत आ सकती है.


ये भी पढ़ें:


Tips for Proper Tyre Care: आए दिन टायर पंचर से हैं परेशान, बाइक चलाते वक्त फॉलो करें ये टिप्स


Bike Riding Tips: छोड़ दें बिना क्लच दबाए ब्रेक लगाने की आदत, बाइक में आ सकती हैं ये दिक्कतें


 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI