New vs Old Swift: न्यू जेनरेशन स्विफ्ट मौजूदा मॉडल से है कितनी अलग, देखिए कंपेरिजन
नई स्विफ्ट के ग्लोबल-स्पेक मॉडल में 48V हाइब्रिड सिस्टम के साथ एक 1.4-लीटर बूस्टरजेट टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिल सकता है...पढ़ें पूरी खबर.
2024 Maruti Swift: सुजुकी मोटर ने इस महीने के अंत में टोक्यो में होने वाले आगामी जापान मोबिलिटी शो में अपनी वैश्विक शुरुआत से पहले फोर्थ जेनरेशन स्विफ्ट की तस्वीरें शेयर की है. इस हैचबैक को अगले साल किसी समय भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है. सामने आई तस्वीरों से मौजूदा मॉडल के मुकाबले काफी बदलाव मिलने के संकेत मिलते हैं. इसलिए आज हम मौजूदा स्विफ्ट की तुलना में आगामी फोर्थ जेनरेशन स्विफ्ट से करने वाले हैं.
डिज़ाइन कंपेरिजन
सुजुकी ने इसके मूल डिजाइन के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की है, लेकिन मौजूदा मॉडल से अलग दिखने के लिए नई पीढ़ी की स्विफ्ट में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव जरूर किए गए हैं. इनमें सबसे प्रमुख एक री डिजाइंड फ्रंट फेसिया है जिसमें जाली जैस डिजाइन के साथ एक बिल्कुल नया ब्लैक-आउट ग्रिल है. इसके फ्रंट बम्पर को क्रोम ट्रिम और एक स्लिम एयर डैम के साथ री डिजाइंड किया गया है.
इसके हेडलाइट्स काफी स्मूथ हैं और इसमें एक नया एल-आकार का एलईडी डीआरएल है. सुजुकी का लोगो ग्रिल के ठीक ऊपर लगाया गया है और बोनट को थोड़ा नया शेप दिया गया है. इसके साइड प्रोफाइल में किए बदलावों में नए अलॉय व्हील डिज़ाइन और रियर डोर हैंडल को सी-पिलर की खिड़की के नीचे प्लेस करना शामिल है.
रियर प्रोफाइल में टेललाइट्स को नया पिक्सेलेटेड एलईडी ट्रीटमेंट दिया गया है और बम्पर को रिफ्लेक्टर लगाने के लिए री डिजाइंड किया गया है. फ्रंट फेंडर और टेलगेट पर हाइब्रिड की बैजिंग दी गई है. एक और महत्वपूर्ण बदलाव इसका नया एसयूवी जैसा फ्लैट क्लैमशेल बोनट है.
इंटीरियर और फीचर्स
नई स्विफ्ट के केबिन के अंदर डैशबोर्ड पर एक फ्रीस्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले सहित कई बड़े अपडेट देखे गए हैं. बलेनो, फ्रोंक्स और ब्रेज़ा की तरह, 2024 स्विफ्ट कॉन्सेप्ट में एक ब्लैक और ग्रे इंटीरियर कलर थीम मिलता है. यहां तक कि एचवीएसी कंट्रोल के लिए स्टीयरिंग व्हील और टॉगल स्विच भी उपर्युक्त मॉडल के समान हैं. डैशबोर्ड को डुअल-टोन ब्लैक एंड व्हाइट थीम में तैयार किया गया है.
फीचर्स
फीचर्स के मामले में, न्यू जेनरेशन स्विफ्ट में 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले मिलता है, जो वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ आ सकता है. कैमरे से जुड़े ब्लैक-आउट ओआरवीएम से पता चलता है कि नई स्विफ्ट ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटर से लैस होगी. नई स्विफ्ट में ऑटोनॉमस ब्रेकिंग असिस्ट, ऑटोमैटिक हाई बीम असिस्ट, ड्राइवर मॉनिटरिंग सिस्टम और कोलिशन मेटिगेशन ब्रेकिंग सिस्टम जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स से लैस किया जा सकता है, हालांकि भारत-स्पेक मॉडल में इन फीचर्स के मिलने की संभावना कम ही है.
पावरट्रेन स्पेक्स
नई स्विफ्ट के ग्लोबल-स्पेक मॉडल में 48V हाइब्रिड सिस्टम के साथ एक 1.4-लीटर बूस्टरजेट टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिल सकता है. हालांकि, भारत-स्पेक स्विफ्ट में 1.2-लीटर डुअल-जेट वीवीटी नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन को ही आगे बढ़ाया जा सकता है, जो 89 बीएचपी पॉवर और 113 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 5-स्पीड एएमटी के साथ जोड़ा जाएगा.