ADAS System in Vehicles: एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम को शार्ट में ADAS कहा जाता है. ये एक इलेक्ट्रॉनिक सेफ्टी असिस्टेंस सिस्टम है, जो ड्राइवर की मदद करने के लिए तैयार किया गया है. ताकि ड्राइवर की अनदेखी के चलते होने वाली दुर्घटना से सुरक्षित रहा जा सके. इसके लिए कार के चारों तरफ कई सारे सेंसर का प्रयोग किया जाता है. जो गाड़ी के चारों ओर की स्थिति को भांप कर, ड्राइवर को इसकी जानकारी देते हैं. एडीएएस सिस्टम दो तरह का हो सकता है, पैसिव और एक्टिव.
पैसिव एडीएएस सिस्टम-
ये गलत स्थिति को भांपकर ड्राइवर को अलर्ट करने का काम करता है, ताकि तुरंत जरुरी कदम उठाया जा सके. जैसे -
एंटी लॉक ब्रैकिंग सिस्टम (ABS)- इस फीचर के चलते अचानक ब्रेक लगाने पर गाड़ी के पहिये एक दम से जाम नहीं होते, जिससे गाड़ी फिसलने या पलटने से बच जाती है. यानि ये गाड़ी की कंट्रोलिंग को बेहतर करने का काम करता है.
इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC)- ये सिस्टम चारों पहियों को जरुरत के मुताबिक, अलग अलग कंट्रोल कर कार को बेहतर तरीके से अपने रास्ते पर चलने में मदद करता है.
ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS)- ये सिस्टम ABS और ECS दोनों के साथ मिलकर काम करता है. मौसम कोई भी हो ट्रैक्शन प्रॉपर है या नहीं इसकी निगरानी करता है.
क्रूज कंट्रोल- इस फीचर के चलते गाड़ी उसी स्पीड पर लगातार चलती रहती है, जो ड्राइवर के द्वारा सेट कर दी जाती है. ड्राइवर पैडल से अपने पैर हटाकर केवल निगरानी करता रहता है.
एक्टिव एडीएएस-
वहीं दूसरी तरफ एक्टिव एडीएएस सिस्टम होता है, जो किसी तरह की दुर्घटना को भांपकर उसे खुद से रोकने में सक्षम होता है. ताकि संभावित दुर्घटना से बचाव किया जा सके. जैसे-
कोलिजन अवॉयडेंस सिस्टम- ये फीचर कार के चलते समय सामने किसी रूकावट को भांपकर खुद से ब्रेक लगाने में सक्षम होता है.
लेन असिस्ट- ये फीचर इस बात की निगरानी करता है, कि गाड़ी लेन में में चल रही है या नहीं. अगर ड्राइवर की नजर इधर-उधर होने पर गाड़ी लेन से बाहर जाती है, तो ये खुद से स्टीयरिंग को हैंडल कर लेन में रखने का काम करता है.
अडाप्टिव क्रूज कंट्रोल- ये फीचर गाड़ी के चलते समय सामने चल रही किसी अन्य गाड़ी की स्पीड का अंदाजा लगाकर, उससे एक निश्चित दूरी मेनटेन रखने में सक्षम होता है.
भारत में ADAS फीचर से लैस कारें-
एमजी एस्टर
महिंद्रा एक्सयूवी700
होंडा सिटी ई:एचईवी सेडान
एमजी जेडएस ईवी
टाटा हैरियर
टाटा सफारी
हुंडई टक्सन
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस
एमजी ग्लॉस्टर
बीवाईडी अट्टो3
यह भी पढ़ें- कंपनी फिटेड या आफ्टर मार्केट, कौन सी CNG किट वाली कार होती है बेहतर? फायदे और नुकसान समझ लीजिये
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI