पेट्रोल नहीं फ्लेक्स फ्यूल से होगी हजारों की बचत, जानिए क्या है इस नए ईंधन की खासियत
Flex Fuel: पेट्रोल की जगह फ्लेक्स फ्यूल का इस्तेमाल करके आप हजारों रुपये की बचत कर सकते हैं. हम आपको इसके डिटेल्स के बारे में बता रहे हैं.
Flex Fuel: भारत मोबिलिटी एक्सपो 2024 समाप्त हो गया , लेकिन इसमें सबसे ज्यादा चर्चा फ्लेक्स फ्यूल की रही है. इस फ्यूल पर चलने वाली गाड़ियों एक्सपो में चर्चा का केंद्र बनी रही हैं. ऐसे में यह आपके मन में भी यह सवाल उठ रहा होगा कि यह फ्लेक्स फ्यूल क्या है और इस फ्यूल के इस्तेमाल से कैसे हजारों रुपये की बचत की जा सकती है. भारत मोबिलिटी एक्सपो 2024 में टू-व्हीलर के साथ-साथ फोर व्हीलर गाड़ियों जैसे मारुति वैगनआर जैसे गाड़ियों का नाम भी शामिल रहा है. हम आपको बताते हैं कि यह फ्लेक्स फ्यूल क्या है और कैसे इसके इस्तेमाल से भारत की निर्भरता पेट्रोल पर कम होगी.
क्या होता फ्लेक्स फ्यूल?
आज के वक्त में फ्लेक्स फ्यूल को पेट्रोल-डीजल के एक विकल्प के रूप में देखा जा रहा है. इस फ्यूल को पेट्रोल के साथ-साथ मेथेनॉल और इथेनॉल के साथ मिक्स करके तैयार किया जाता है. लाइव हिंदुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार आने वाले दिनों में इस फ्यूल को E20 और E50 में बदला जाएगा.
क्या है E20 पेट्रोल?
E20 पेट्रोल को बनाने के लिए पेट्रोल में 20 फीसदी इथेनॉल मिलाया जाता है. यह भी एक तरह का पेट्रोल ही है जो आम पेट्रोल से सस्ता होता है. इस पेट्रोल को बनाने के लिए 80 फीसदी पेट्रोल और 20 फीसदी इथेनॉल का इस्तेमाल किया जाता है. फिलहाल इस तरह के पेट्रोल की बिक्री बहुत सीमित पेट्रोल पंप में हो रही है. जियो-बीपी पेट्रोल पंप देश की पहली ऐसी कंपनी है जो इस तरह के पेट्रोल की बिक्री कर रही है. सरकार भी इस तरह के ईंधन को बढ़ावा देने की कोशिश कर रही है जिससे की देश की निर्भरता पेट्रोल पर कम हो सके.
कैसे होगी पैसों की बचत?
लाइव हिन्दुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार इस खास E20 पेट्रोल को बनाने के लिए 80 फीसदी पेट्रोल का इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे अगर दिल्ली में फिलहाल 96 रुपये लीटर के हिसाब से पेट्रोल मिल रहा है. ऐसे 80 फीसदी पेट्रोल की कीमत 76.80 रुपये प्रति लीटर होगी. वहीं इथेनॉल की कीमत 55 रुपये प्रति लीटर के आसपास है.
ऐसे में 20 फीसदी इथेनॉल की कुल कीमत 11 रुपये लीटर हुई. ऐसे में एक लीटर E20 पेट्रोल की कीमत 87.80 रुपये लीटर हुई. ऐसे में यह दिल्ली में बिकने वाले पेट्रोल से 8 रुपये प्रति लीटर तक सस्ता हुआ. ऐसे में यह पर्यावरण के साथ ही जेब के लिए अच्छा साबित हो सकता है. वहीं यह फ्यूल पूरे साल में हजारों रुपये की बचत करवा सकता है.
ये भी पढ़ें-
Layoffs: Snapchat की पेरेंट कंपनी ने किया छंटनी का ऐलान, 500 एंप्लाइज की नौकरी पर मंडराया खतरा