Spark Plug Use in Vehicle: अगर आप चाहते हैं कि, आपकी कार हमेशा बेहतर रेस्पोंस दे और काफी समय तक चले. तो इसके लिए आपको अपनी कार में यूज होने वाले कुछ पार्ट्स की जानकारी होना भी बेहद जरूरी है. ताकि आप कार का बेहतर तरीके से ख्याल रख सकें. आगे हम आपको ऐसे ही एक ऐसे ही पार्ट की जानकारी देने जा रहे हैं, जो किसी भी व्हीकल में बहुत ही महत्वपूर्ण रोल अदा करता है.


स्पार्क प्लग


इसे स्पार्किंग प्लग भी कहते हैं. कार में मौजूद ये छोटा सा पार्ट इंजन में बहुत ही अहम रोल अदा करता है. लेकिन, अगर इसमें खराबी (कार्बन) आ जाये. तो कार के इंजन में करंट की सप्लाई ठीक से नहीं हो पाती और इंजन पूरी ताकत से काम नहीं कर पाता.


ऐसे काम करता है स्पार्क प्लग


यह किसी भी वाहन के इंजन के ऊपरी हिस्से में मौजूद होता है. इसका काम दो अलग-अलग इलेक्ट्रॉयड को अलग कर इग्निशन सिस्टम को करंट देने का होता है. साथ ही ये स्पार्क बनाने का काम भी करता है. यानि इसका काम ऊर्जा के स्रोत (गैसोलीन) को स्पीड में बदलने का होता है. समय पर इसकी सफाई होते रहने से ही ये प्रॉपर तरीके से काम करता रहता है.


ऐसे कर सकते हैं चेक


सामान्यतः, लोगों का ध्यान वाहन की ऊपरी खराबी पर जल्दी चला जाता है और उसे तुरंत ठीक भी करा लिया जाता है. जबकि कार के इंजन में मौजूद तमाम पार्ट्स ऐसे भी हैं, जिन्हें थोड़ी सी जानकारी के साथ चेक किया जा सकता है. कि इनमें कोई खराबी तो नहीं आ रही. कार बंद होने की कंडीशन में स्पार्क प्लग को आप आसानी से खोल कर निकल सकते हैं और इस पर जमे कार्बन की स्थिति को चेक कर सकते हैं. कार्बन जमने से ये काफी कला पड़ जाता है. जिसे आप सावधानी के साथ साफ कर सकते हैं. अगर आप रिस्क नहीं लेना चाहते, तो आप इसे सर्विस सेंटर पर जाकर सही करवा सकते हैं.


यह भी पढ़ें :- 20 लाख रुपये से कम कीमत में देश में इस साल लॉन्च हुई ये SUV कारें, देखिए पूरी लिस्ट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI