Car Tips and Tricks: टायर प्रेशर का मतलब होता है कि आपके गाड़ी के टायर में कितनी हवा होनी चाहिए. एक सुरक्षित यात्रा के लिए कार के टायर में संतुलित हवा होनी चाहिए. लेकिन कार की मेंटेनेंस करते हुए भी लोग इसे नजरअंदाज कर देते हैं. कई कार मालिक तो टायर प्रेशर तभी चेक करवाते हैं, जब टायर में हवा बहुत कम रह जाती है. चलिए आज हम आपको बताते हैं कि अपनी गाड़ी के टायर का ध्यान कैसे रखें.


कार के टायर प्रेशर का रखें ध्यान


कार के टायर में सही मात्रा में हवा होना काफी जरूरी है, क्योंकि इससे ड्राइविंग सुरक्षित होती है. गाड़ी ईंधन भी बचाती है और साथ ही इससे गाड़ी के टायर की लाइफ भी बढ़ जाती है. कार में ज्यादातर आगे और पीछे वाले टायर में अलग-अलग PSI (Pounds per square inch) होता है. ऐसे इसलिए होता है क्योंकि किसी गाड़ी में वजन आगे ज्यादा होता है और किसी में पीछे. गाड़ी के वजन और टायर प्रेशर का सीधा सम्बन्ध होता है. 


कितना रखें टायर प्रेशर?


टायर प्रेशर गाड़ी के मॉडल, टायर साइज और साथ ही उसकी कंडीशन पर भी निर्भर करता है. अलग-अलग कंपनियों की गाड़ी में टायर में हवा का दवाब अलग-अलग होता है. मारुति सुजुकी आल्टो और आल्टो 800 में आपको 145 / 70 R 12 टायर देखने को मिलता है, इसमें आगे और पीछे वाले टायर में 30 PSI का प्रेशर रखना चाहिए.


वैगन आर में 145 / 80 R 13 टायर मिलते हैं, जिसमें 33 PSI का प्रेशर अच्छा माना जाता है. बात की जाए स्विफ्ट की तो इसमें 185 / 70 R 15 टायर देखने को मिलते हैं, जिसमें आगे वाले टायर में 29-32 PSI का प्रेशर और पीछे वाले टायर में 29 PSI का प्रेशर रखना अच्छा माना जाता है. मारुति सुजुकी अर्टिगा में 185 / 65 R 15 टायर मिलते हैं, जिसमे आगे और पीछे 30-35 PSI प्रेशर की हवा रखनी चाहिए.


हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) में आपको 205 / 65 R 16 टायर देखने को मिलता है, जिसमे आगे और पीछे वाले टायर में आपको 33 PSI का प्रेशर रखना चाहिए. हुंडई Grand i10 में 165 / 65 R 14 टायर देखने को मिलता है, जिसमें आगे और पीछे वाले टायर्स में आपको 33 PSI का प्रेशर होना अच्छा रहता है.


बात की जाए होंडा की तो होंडा सिटी में 175 / 65 R 15 टायर मिलते हैं, जिसमें आगे वाले टायर में 32 PSI और पीछे वाले टायर में 30 PSI प्रेशर रखना चाहिए. इसी के साथ होंडा Amaze में 175 / 65 R 15 टायर मिलते हैं, जिसमे आगे वाले टायर में आपको 33 PSI और पीछे वाले टायर में 29 PSI का प्रेशर रखना चाहिए.


टाटा नेक्सन (Tata Nexon) में 195 / 60 R 16 टायर देखने को मिलता है, जिसमें आगे वाले टायर में आपको 32-35 PSI का प्रेशर और पीछे वाले टायर में 30-32 PSI का प्रेशर रखना चाहिए. टाटा टियागो (Tata Tiago) में 155 / 80 R 13 टायर मिलता है, जिसमें आगे वाले टायर में 30-35 PSI प्रेशर और पीछे वाले टायर में 30 PSI का प्रेशर रखना चाहिए.


टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner) में 265 / 65 R 17 टायर देखने को मिलते हैं, जिसमें आगे वाले टायर में 32-36 PSI प्रेशर और पीछे वाले टायर में 32-36 PSI प्रेशर रखना चाहिए. इनोवा क्रिस्टा (Innova Crysta) की बात की जाए, तो 205 / 65 R 16 टायर मिलते हैं, जिसमें आगे वाले टायर में 32-34 PSI प्रेशर और पीछे वाले टायर में 32-34 PSI प्रेशर रखना चाहिए.


गर्मी के मौसम में रखें खास ध्यान


गर्मी के मौसम में टायर में एयर प्रेशर को कम रखना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि गर्मी में टायर में हवा तापमान के ज्यादा होने से फैलने लगती और जिससे लंबे सफर में टायर के फटने का डर बढ़ जाता है. इसलिए गर्मी में टायर प्रेशर पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत होती है. अगर आपकी गाड़ी के टायर में हवा काफी बढ़ जाए तो एक्स्ट्रा हवा को निकाल देना चाहिए.


ये भी पढ़ें


Luxury Cars: मर्सिडीज-बेंज ने उतारीं दो धमाकेदार कार, इन लग्जरी SUV में हैं दमदार फीचर्स


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI