(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
SUV Car and MPV Car: कैसे पहचानें कार एसयूवी है या एमपीवी, आसान भाषा में समझें
SUV or MPV: अगर आप कार लेने का प्लान बना रहे हैं और एसयूवी और एमपीवी को लेकर दुविधा में हैं, तो पहले दोनों के बारे में जान लेना बेहतर होगा. ताकि आप अपनी जरूरत के हिसाब से बेहतर कार चुन सकें.
SUV Car vs MPV Car: घरेलू ऑटोमोबाइल बाजार में वैसे तो सालभर बिक्री होती रहती है लेकिन इस दिवाली पर जबरदस्त चहल-पहल देखने को मिली. कोरोना के बाद मार्केट पूरी तरह से पहले जैसा दिखाई दिया. हालांकि जब कार खरीदने की बात आती है तो लोगों में SUV और MPV को लेकर कन्फ्यूजन देखने को मिलता है. इसलिए आज हम इन दोनों कारों में अंतर बताने जा रहे हैं.
स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी)
देश में इस समय एसयूवी का क्रेज जोरों पर है. दिनों-दिन एसयूवी कारों के सेल्स ग्राफ में बढ़ोत्तरी देखने को मिलती रहती है. एसयूवी कार की ज्यादा डिमांड का कारण इसकी बनावट है. स्पोर्ट व्हीकल के तौर पर इस कार का ज्यादा उपयोग अलग-अलग जगहों पर घूमने फिरने के लिए आराम से किया जाता है. ये कार ऑफ रोड पर भी आपका साथ नहीं छोड़ती. इन कारों की सबसे अच्छी खूबी इनका ग्राउंड क्लीयरेंस है. छोटे-मोटे गड्ढे वाली सड़क हो या पहाड़ों पर घूमने जाना हो. ये कार आपको निराश नहीं करती है और आपके रास्ते को आरामदायक बना देती है. मारुती ब्रेजा, टाटा नेक्सॉन, महिंद्रा एक्सयूवी700, टोयोटा फॉर्च्यूनर देश में ज्यादा पसंद की जाने वाली कुछ एसयूवी कार हैं.
मल्टी पर्पज व्हीकल (एमपीवी)
अपने नाम की तरह ही इस कार का काम भी है. मल्टी पर्पस व्हीकल यानि इस कार को एक से ज्यादा तरह के कामों के लिए प्रयोग किया जा सकता है. कंपनियां इनकी डिजाइनिंग ही इसी तरह करती हैं. जरूरत पड़ने पर आप इन कारों में ज्यादा सवारी बैठा सकते हैं, साथ ही अगर सवारी कम और सामान ज्यादा है. तो आप एमपीवी कार की सीट को फोल्ड कर के सामान के लिए स्पेस बना सकते हैं. अगर आप लम्बे टूर पर जाना चाहते हैं, तब ये कार और भी इम्पोर्टेन्ट रोल प्ले करती है. इसमें आप सवारी और सामान के सही अनुपात के साथ आराम सर लम्बे सफर का आनंद ले सकते हैं. मारुती एर्टिगा, मारुती इको, महिंद्रा मराजो, मारुती एक्सएल6, किआ कार्निवल भारत में मौजूद कुछ एमपीवी कारें हैं.
यह भी पढ़ें-