Uber Annual Travel Index: इन देशों में हैं दुनिया के सबसे अच्छे और सबसे खराब ड्राइवर, देख लीजिये हम किस नंबर पर हैं?
Riding with Intercity: भारत में खराब ड्राइविंग और सीट बेल्ट जैसे जरूरी यातायात नियमों के पालन में की जाने वाली लापरवाही की वजह से ही हर साल दुर्घटना के आंकड़ों में भी बढ़ोत्तरी होती जा रही है.
India in Uber Annual Travel Index: हाल ही में उबर ने राइडिंग विद इंटरसिटी (Riding with Intercity) नाम से अपनी सालाना ट्रैवल रिपोर्ट जारी की है, जिसमें 50 से ज्यादा देशों को शामिल किया गया है. इन्हीं देशों में से सबसे अच्छे और सबसे खराब ड्राइवर्स की लिस्ट तैयार की गई है. इस लिस्ट में किन देशों के ड्राइवर को लिस्ट में ऊपर जगह दी गयी है और किन देशों को का प्रदर्शन खराब रहा? इसके बारे में हम आगे विस्तार से बताने जा रहे हैं.
सबसे अच्छी ड्राइविंग वाले 5 देश
उबर एनुअल ट्रेवल इंडेक्स के मुताबिक, सबसे अच्छे ड्राइवर वाले देशों में जापान पहले स्थान पर है. दूसरे स्थान पर नीदरलैंड, तीसरे स्थान पर नॉर्वे, चौथे स्थान पर एस्टोनिया और पांचवे स्थान पर स्वीडन जगह बनाने में कामयाब रहा.
सबसे खराब ड्राइवर वाले चार देश
उबर की इसी रिपोर्ट के मुताबिक, जिन देशों में सबसे खराब ड्राइवर हैं. उनमें पहले स्थान पर थाईलैंड का नाम हैं. जहां इस लिस्ट में शामिल किये गए 50 देशों में सबसे ज्यादा खराब यातायात देखने को मिला. इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर पेरू और तीसरे स्थान पर लेबनान ऐसा देश है, जहां यातायात की स्थिति ठीक नहीं है.
चौथे स्थान पर भारत
उबर एनुअल ट्रेवल इंडेक्स में भारत को खराब ड्राइवर वाले देशों की सूची में चौथे नंबर पर रखा गया है और इसकी वजह यातायात नियमों और उनको प्रभावी बनाने में बरती जाने वाली ढिलाई को जिम्मेदार बताया गया है.
हाल ही में भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ऑटो इंडस्ट्री वाला देश बन गया है. वहीं अगर 2022 के आंकड़े देखें तो, भारत में इस समय लगभग 14-15 करोड़ कारें मौजूद हैं, जिनमें लगातार बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है. वहीं खराब ड्राइविंग और सीट बेल्ट जैसे जरूरी यातायात नियमों के पालन में की जाने वाली लापरवाही की वजह से ही हर साल दुर्घटना के आंकड़ों में भी बढ़ोत्तरी होती जा रही है.
यह भी पढ़ें- Sports Bike: यही हैं वो बाइक, 'जिन्होंने सबसे ज्यादा लोगों के दिलों पर कब्जा कर रखा है'