Car Driving Tips: गाड़ी के ब्रेक फेल होने की स्थिति अचानक ही लोगों के सामने एक बड़ी मुसीबत लेकर आ जाती है. इस स्थिति में लोगों की जान जाने का भी खतरा रहता है. गाड़ी के ब्रेक फेल होने पर लोग पैनिक करने लगते हैं और किसी भी तरह गाड़ी से बाहर निकलना चाहते हैं. 


कुछ लोग अपनी जान बचाने के लिए चलती गाड़ी से कूद जाते हैं. वहीं कुछ लोग गाड़ी को रोकने के लिए किसी खंभे, दीवार या किसी बड़ी वस्तु से अपनी कार की टक्कर करवा देते हैं, जिससे उनकी कार की गति धीमी हो जाए. कुछ लोग झटके से हैंडब्रेक को खींच देते हैं. लेकिन, इस तरह जान बचाने के लिए चक्कर में लोगों की जान भी जा सकती हैं या व्यक्ति को गंभीर चोटें भी आ सकती हैं.


कार के ब्रेक फेल होने पर कैसे बचाएं जान?


कार के ब्रेक फेल होने पर न तो कार से कूदने की जरूरत है और न ही किसी वस्तु से टकराने की. इसके लिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि ब्रेक फेल होने के बावजूद आप गाड़ी में बैठे-बैठे ही किस तरह अपनी कार को रोक सकते हैं.



  • सबसे पहले तो आपको अपनी कार में लगी हजार्ड वॉर्निंग लाइट्स (Hazard Warning Lights) के बटन को तुरंत ही ऑन कर देना चाहिए, जिससे आपकी गाड़ी के इंडिकेटर से आपके आस-पास चल रहे लोगों को पता चल सके कि इस गाड़ी में कुछ खराबी है.

  • इसके बाद अपने एक हाथ से ही स्टीयरिंग व्हील को कंट्रोल करके रखें, जिससे आप किसी गलत दिशा में गाड़ी न चला बैठें और कोई दुर्घटना न हो जाए.

  • साथ ही दूसरे हाथ से मैकेनिकल हैंडब्रेक को पकड़ें और मैकेनिकल हैंडब्रेक के बटन को अंदर की तरफ दबाएं और उसे ऊपर-नीचे करते रहें. इस तरह से हैंडब्रेक को कई बार ऊपर-नीचे करें. इससे कार जल्दी ही रुक जाएगी.




इलेक्ट्रॉनिक हैंडब्रेक से कैसे रुकेगी कार?


अगर आपकी गाड़ी में इलेक्ट्रॉनिक हैंडब्रेक का फीचर है, तो उसे लगातार खींचकर रखें. इससे आपकी गाड़ी को कमांड जाएगी कि आपकी कार मुसीबत में फंस गई है, जिससे कार में ब्रेक लग जाएंगे. लेकिन यहां ये बात ध्यान देने वाली है कि इलेक्ट्रॉनिक हैंडब्रेक को लगातार खींचे रखना है. अगर आप बार-बार ऑन या ऑफ करेंगे, तो गाड़ी पर ये कमांड जाएगी कि आपको इस फीचर का इस्तेमाल सही से करना नहीं आ रहा है, जिससे नहीं गाड़ी रुकेगी.


इन स्टेप्स को फॉलो करके आप अपनी और अपने साथ सफर कर रहे लोगों की जान बचा सकते हैं.


ये भी पढ़ें


Car Care Tips: महीनों तक खड़ी रहेगी आपकी कार, तो क्या दोबारा चल पाएगी?


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI