Safety Tips: अगर आपकी कार पकड़ ले आग तो फटाफट करें ये काम, नहीं तो हो सकता है भारी नुकसान
अगर आपकी कार में आग लग जाये, तो बिना देरी किये इस घटना की जानकारी तुरंत अपने कार डीलर और इंश्योरेंस प्रोवाइडर को दें. ताकि आगे की कागजी कार्यवाही और इससे जुडी चीजों में आपको आसानी हो.
Road Safety Tips: वो कहते हैं न 'की हादसे कभी कह कर नहीं आते', इसलिए 'सावधानी ही बचाव है'. ये बातें लाइफ के लगभग हर पहलू पर लागू होतीं हैं. कई बार कार में आग लगने जैसी घटनाएं देखने को मिलती हैं, जो कभी कभार तो अचानक और कभी कभार गलती का नतीजा होती है. इस खबर में हम आपको इससे बचाव के तरीके बताने जा रहे हैं. ताकि कभी आपको इस तरह की स्थिति का सामना करना पड़ जाये, तो इससे आसानी से निपट सकें.
घबराएं बिलकुल नहीं- अगर कभी पार्क कार, चलती कार या दुर्घटना जैसी स्थिति में अगर गाड़ी आग पकड़ ले, तो सबसे जरुरी बात जो आपको याद रखनी है वो है कि अपने आप को शांत रखना है. यही वो तरीका है, जिसके आप बाद आप इससे बचने के रास्ते आसानी से तलाश सकेंगे.
बाहर निकलें और मदद मांगे- अगर आपकी कार में आग लगी है, तो बिना देरी किये जल्द से जल्द कार के इंजन को बंद कर दें और तुरंत कार से बाहर निकलकर लोगों से मदद मांगे और फायर डिपार्टमेंट को कॉल भी कर दें.
सामान को निकलने की कोशिश न करें- अगर आपकी कार आग की चपेट में आ जाये, तो कार में रखा हुआ अपना सामान निकलने की गलती बिलकुल न करें. ऐसे में आग तेजी से फैलती है और बिकराल रूप धारण कर लेती है. इसलिए जरा सी चूक भारी नुकसान की तरफ ले जा सकती है.
फायर स्टॉपर का सहारा लें- अगर आपकी कार ने अभी आग पकड़ी ही है, तब अगर आपकी कार में फायर स्टॉपर मौजूद है तो बिना देरी किये आप इसका यूज कर सकते हैं. जिससे कार आग की चपेट में आने से बच सकती है.
इंजन को खोलने की गलती न करें- कई बार कार में आग लगने पर लोग कार का बोनट खोलकर चेक करने लगते हैं. ऐसा करना किसी बड़े हादसे का कारन बन सकता है, क्योंकि आग का कोई फिक्स रूप या एरिया नहीं होती ये कैसे भी रियेक्ट कर सकती है.
डीलर और कार इंश्योरेंस कंपनी से संपर्क करें- ऐसे हालत में इस घटना की जानकारी तुरंत अपने कार डीलर और इंश्योरेंस प्रोवाइडर को दें. ताकि आगे की कागजी कार्यवाही और इससे जुडी चीजों में आपको आसानी हो.