Wrong challan By Traffic Police: अगर आप कार, मोटरसाइकिल या स्कूटर, कुछ भी चलाते हैं तो कभी ना कभी आपका चालान जरूर ही कटा होगा और अगर चालान नहीं कटा है तो यह काफी अच्छी बात है. हालांकि, अगर चालान कटा है और आपको लगता है कि ट्रैफिक पुलिस ने आपका चालान गलती से काट दिया है या फिर आपकी कोई गलती नहीं होने के बावजूद पुलिस ने आपका चालान काटा है तो आपको पता होना चाहिए कि ऐसी स्थिति से कैसे निपटना है.


गलत चालान कटने पर क्या करें?
ऐसी स्थिति में काफी लोगों को लगता है कि अब तो यह चालान भरना ही पड़ेगा. लेकिन, हकीकत यह है कि ऐसा नहीं होता है. वाहन चलाने वाले व्यक्ति को भी कई अधिकारी दिए गए हैं. अगर ट्रैफिक पुलिस ने आपका गलत चालान काटा है तो इसके लिए आपके पास उस चालान को भरने के अलावा दूसरे विकल्प भी होते हैं. आप अपनी बात संबंधित अधिकारियों तक पहुंचा सकते हैं और फिर भी समाधान न हो तो आप कोर्ट भी जा सकती है. 


ट्रैफिक पुलिस सेल से संपर्क करें
गलत चालान काटे जाने की स्थिति पर सबसे पहले आपको करीबी ट्रैफिक पुलिस सेल में जाना चाहिए और संबंधित अधिकारी से बात करनी चाहिए. आप उन्हें पूरी बात विस्तार से बताएं और उन्हें समझाएं कि आपका चालान गलत है. अगर वह आपकी बात मान जाता है, तो वहां से भी आपका चालान वापस रद्द कर दिया जाता है लेकिन अगर उन्हें लगता है कि आपका चालान सही कटा है तो वह चालान का रद्द नहीं करते हैं.


कोर्ट में चालान को चैलेंज करें
इसके बाद आपके पास कोर्ट जाने का भी रास्ता होता है. चालान को आप कोर्ट में चैलेंज कर सकते हैं, जहां आप अपनी बात रखेंगे और कोर्ट को बताएंगे कि आप किस वजह से उस चालान को चैलेंज कर रहे हैं. कोर्ट में आपको बताना होगा कि आपकी ओर से कोई भी गलती नहीं की गई है और पुलिस ने गलतफहमी में या किसी और कारण से आपका चालान काटा है. अगर कोर्ट यह मान लेता है तो वह चालान रद्द कर देगा और आपको उसे भरने की जरूरत नहीं होगा.


यह भी पढ़ें-
Petrol-Diesel Car Into Electric Cars: पेट्रोल-डीजल कार को इलेक्ट्रिक कार में कैसे बदलवाएं? इतना आएगा खर्च
Automatic Car: नई ऑटोमैटिक कार लेनी है तो ये हैं आपके पास ऑप्शन, कीमत मात्र 4.96 लाख रुपये से शुरू


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI