Car Tips and Tricks: कार के शीशे पर लिखी होती है एक वॉर्निंग, क्या होता है इसका मतलब?
Car Side Mirror Warning: कार चलाते वक्त कई बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है. कार के कई हिस्सों पर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जानकारी भी दी जाती है. कार के साइड मिरर पर भी एक वॉर्निंग लिखी होती है.
Safety Tips to Prevent Road Accident: कार चलाना कई लोगों को आता है. लेकिन, बेहतर तरीके से कार चलाना एक कला के रूप में देखा जा सकता है. सही तरीके से कार चलाने के लिए ट्रैफिक रूल्स को फॉलो करना जरूरी होता है. इसके साथ ही आपकी गाड़ी पर भी कई तरह की जानकारियां लिखी होती हैं. अगर ड्राइवर गाड़ी चलाते वक्त उन सभी बातों का ध्यान रखे, तो कई तरह की सड़क दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है.
कार के साइड मिरर पर वॉर्निंग?
कार के साइड मिरर पर एक चेतावनी लिखी होती है. ये चेतावनी लोगों को कार चलाते वक्त सड़क हादसों से बचाने के लिए है. कार के साइड में पीछे से आ रही गाड़ियों को देखने के लिए शीशा लगा होता है. इस शीशे में देखकर पीछे चल रही गाड़ियों की दूरी और स्पीड का अंदाजा लगाया जा सकता है. गाड़ी चलाते वक्त ड्राइवर को इस शीशे में देखते रहना जरूरी होता है, क्योंकि इस मिरर की मदद से ही ड्राइवर पीछे से आने वाले ट्रैफिक का सही से पता लगा पाता है.
क्या है इस वॉर्निंग का मतलब?
कार के साइड में लगे शीशे पर अंग्रेजी में एक नोट लिखा होता है-
'OBJECTS IN MIRROR ARE CLOSER THAN THEY APPEAR'.
इस नोट का मतलब होता है कि 'पीछे आ रही जो भी गाड़ियां हैं, वो जितनी दूर दिखाई दे रही हैं, उतनी है नहीं'. ऐसा इसलिए होता है कि जब भी अगर आप इस शीशे में किसी गाड़ी को देखते हैं, तो वो काफी दूर नजर आती है. वहीं अगर आप पीछे मुड़कर देखेंगे, तो उस गाड़ी और आपकी कार के बीच में कम दूरी होती है. इसके पीछे की वजह है कि कार के शीशे में उत्तल दर्पण (Convex Mirror) लगा होता है, जो कि सामान्य दर्पण (Plain Mirror) से अलग होता है.
भारत के साथ ही दुनिया के कई देशों में साइड मिरर पर ये चेतावनी लिखना जरूरी है, जिससे लोगों को कार चलाते वक्त इस बात का ध्यान रहे. वहीं कार चलाने की प्रैक्टिस करने के साथ ही इस मिरर में दिख रही गाड़ियों का अंदाजा एक ड्राइवर बेहतर तरीके से लगा पाता है.
ये भी पढ़ें