Bajaj Pulsar 125 और Honda Livo BS6 में कौनसी बाइक है बेस्ट, जानें फीचर्स और कीमत
Bajaj Pulsar 125 BS6 इंजन दिया है, जो 8500 Rpm पर 11.6 Hp की पावर और 6500 Rpm पर 10.8 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं Honda Livo BS6 की बात करें तो इसमें 109.51cc का इंजन दिया गया है जो कि 7500 Rpm पर 8.67 Hp की पावर और 5500 Rpm पर 9.30 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
नई दिल्ली: Honda ने अपनी Honda Livo BS6 को लॉन्च कर दिया है. मार्केट में Honda Livo BS6 का मुकाबला Bajaj Pulsar 125 से किया जा रहा है. आइए जानते हैं Bajaj Pulsar 125 और Honda Livo BS6 में कौनसी बाइक है आपके लिए बेस्ट.
इंजन और पावर
इंजन और पावर के मामले में Bajaj ने अपनी Pulsar 125 में 125cc का BS6 इंजन दिया है, जो 8500 Rpm पर 11.6 Hp की पावर और 6500 Rpm पर 10.8 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसके अलावा गियरबॉक्स के मामले में इंजन पांच स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से दिया गया है. वहीं Honda Livo BS6 की बात करें तो इसमें 109.51cc का इंजन दिया गया है जो कि 7500 Rpm पर 8.67 Hp की पावर और 5500 Rpm पर 9.30 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
सस्पेंशन
Bajaj Pulsar 125 के फ्रंट में टेलिस्कॉपिक सस्पेंशन और रियर में ट्विन गैस शॉक सस्पेंशन दिया गया है. वहीं Honda Livo BS6 के फ्रंट में टेलिस्कॉपिक सस्पेंशन और रियर में हाइड्रॉलिक टाइप सस्पेंशन दिया गया है.
ब्रेकिंग सिस्टम
ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो Bajaj Pulsar 125 के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है और Honda Livo BS6 के फ्रंट में 240 mm डिस्क और 130 mm ड्रम ब्रेक का ऑप्शन और रियर में 130 mm ड्रम ब्रेक दिया गया है.
कीमत
कीमत के मामले में Bajaj Pulsar 125 होंडा लीवो से ज्यादा है. Bajaj Pulsar 125 की एक्स शोरूम कीमत 79,091 रुपये है, वहीं Honda Livo BS6 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 69,422 रुपये तय की गई है.
ये भी पढ़ें
Hero Xtreme 160R भारत में हुई लॉन्च, शुरूआती कीमत 99,950 रुपये ये हैं भारत की एडवांस्ड 110 cc इंजन वाली बाइक्स, जानिए कीमत और खूबियां