नई दिल्लीः कार खरीदने की योजना बना रहे ग्राहकों को अब जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ सकती है. कार निर्माता कई कंपनियां नए साल से कारों की कीमतें बढ़ा रही हैं, इससे ग्राहकों को पहले के मुकाबले ज्यादा राशि देनी पड़ेगी. कारों की कीमत बढ़ाने की वजह कंपनियां लागत का बढ़ना बता रही हैं. इसमें महिन्द्रा, मारुती सुजुकी, फोर्ड, स्कोडा, हुंडई, एमजी मोटर्स, निशान, किआ मोटर्स ऑडी इंडिया, फॉक्सवैगन और बीएमडब्लयू इंडिया जैसी कंपनियां शामिल हैं. कीमतों में 2 से 4 फीसदी बढ़ोतरी हो सकती है.
स्कोडा
स्कोडा के नए साल में दाम बढ़ने जा रहे हैं. कंपनी विभिन्न मॉडलों की कीमत में 2.5 प्रतिशत तक बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.
महिंद्रा
भारतीय वाहन निर्माता महिंद्रा ने भी घोषणा की है कि वह 2021 से अपने वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी करेगी. हालांकि कंपनी ने बढ़ोतरी की राशि की फिलहाल नहीं बताई है.
हुंडई
हुंडई इंडिया नए साल में अपने सभी मॉडल की कीमतों में बढ़ोतरी करेगी. कीमतों में बढ़ोतरी विभिन्न मॉडल के आधर पर 7,521 रुपये से 32,800 रुपये तक होगी.
मारुति सुजुकी
देश की प्रमुख कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी भी बढ़ती इनपुट लागत के कारण कीमतों में बढ़ोतरी करेगी. हालांकि कंपनी ने किस मॉडल पर कितनी बढ़ोतरी होगी, इसकी जानकारी नहीं दी है.
एमजी मोटर्स
एमजी ने हाल ही में घोषणा की कि 1 जनवरी से बढ़ोतरी करने जा रही है. कंपनी सभी मॉडलों की कीमतों में 3 प्रतिशत तक की वृद्धि करेगी.
बीएमडब्ल्यू
लक्जरी कार निर्माता बीएमडब्ल्यू इंडिया ने कहा है कि वह बीएमडब्लू और मिनी ब्रांडों के तहत बेची जाने वाली मॉडल की रेंज के लिए कीमतों में 2021 से 4 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करेगी. कंपनी ने कहा है कि नई कीमतें 4 जनवरी से लागू होंगी.
फोर्ड
फोर्ड इंडिया मॉडल के आधार पर अपनी कारों और एसयूवी की कीमतों में 3 प्रतिशत या 5,000 रुपये से 35,000 रुपये के बीच बढ़ोतरी करेगी. हालांकि कि 2020 में अपनी कारों की बुकिंग करने वाले ग्राहक इससे प्रभावित नहीं होंगे.
होंडा कार
होंडा की कारों की कीमतों में बढ़ोतरी की जाएगी लेकिन बढ़ोतरी की डिटेल्स अभी जारी नहीं की हैं.
रेनॉल्ट
रेनॉल्ट ने नए वर्ष में अपने मॉडलों की कीमतों में 28,000 रुपये तक की बढ़ोतरी करेगी.
निसान
निसान इंडिया ने कहा है कि वह जनवरी 2021 से निसान और डैटसन ब्रांडों के तहत सभी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी करेगी. जापानी कार निर्माता ने कहा है कि वह इनपुट की बढ़ती लागत से कीमतों में 5 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करेगी.
वोक्सवैगन
वोक्सवैगन अपने पोलो और वेंटो की कीमतों में 2.5 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करेगी.
किया मोटर्स
किया मोटर्स भी जनवरी से अपने सेल्टोस और सॉनेट एसयूवी की कीमतों में बढ़ोतरी करेगी.
यह भी पढ़ें
बाइक के लिए अब नहीं पड़ेगी चाबी की जरूरत, फिंगरप्रिंट से स्टार्ट होगी ये मोटरसाइकल
Year Ender 2020: भारतीय बाजार में साल 2020 में इन शानदार SUV ने की एंट्री, जानें टॉप 5 कारें
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI