आपकी कार के लिए कौन सा फ्यूल है बेस्ट, नार्मल या प्रीमियम पेट्रोल, जानिए
अगर आप इस बात को लेकर कंफ्यूज रहते हैं कि अपनी कार या बाइक के लिए कौन सा फ्यूल बेहतर होगा, तो आज हम आपको बता रहे हैं कि प्रीमियम और नॉर्मल फ्यूल में क्या अंतर होता है. आपकी गाड़ी के लिए कौन सा बेहतर होगा.
आजकल लगभग सभी पेट्रोल पंप पर आपको नॉर्मल पेट्रोल के साथ प्रीमियम पेट्रोल का सेक्शन भी नज़र आ जाएगा. कई बार आपने देखा होगा पेट्रोल पंप पर खड़े एजेंट लोगों को प्रीमियम पेट्रोल के फायदे बता रहे होते हैं. हालांकि कई बार लोगों को प्रीमियम और नॉर्मल पेट्रोल में अंतर पता नहीं होता. उन्हें समझ नहीं आता कि उनके वाहन के लिए कौन सा पेट्रोल बेहतर होगा. आपको बता दें प्रीमियम पेट्रोल नॉर्मल से काफी महंगा होता है. ऐसे में हर कोई इसे अफॉर्ड नहीं कर पाता. वहीं जो लोग प्रीमियम पेट्रोल का इस्तेमाल करते हैं उन्हें भी इस बात का पता नहीं होता कि जिस प्रीमियम पेट्रोल के लिए वो ज्यादा पैसे खर्च कर रहे हैं वो उनकी गाड़ी के लिए फायदेमंद है भी या नहीं? आज हम आपको बता रहे हैं कि प्रीमियम और नार्मल पेट्रोल में क्या अंतर है. आपकी कार या बाइक के लिए कौन सी फ्यूल ज्यादा सही रहेगा.
प्रीमियम और नार्मल पेट्रोल में अंतर पेट्रोल को ऑक्टेन वैल्यू के बेस पर ग्रेड किया जाता है. भारत में मिलने वाला नार्मल पेट्रोल की ऑक्टेन वैल्यू 87 होती है वहीं प्रीमियम पेट्रोल की वैल्यू 91 ऑक्टेन होती है. हाई ऑक्टेन फ्यूल का कम्प्रेशन रेशियो ज्यादा होता है मतलब ये फ्यूल इंजन स्टार्ट होने के पहले नहीं जलता. इसका फायदा ये होता कि इससे इंजन में कार्बन नहीं जमता. वहीं नॉर्मल पेट्रोल में कम ऑक्टेन होता है जिसकी वजह से ये ऑयल इंजन के स्टार्ट होने से कुछ सेकंड पहले जलता है. लंबे समय तक इसके इस्तेमाल से इंजन में कार्बन जमने लगता है और इंजन की परफॉरमेंस पर असर पड़ता है.
अगर आप हाई ऑक्टेन पेट्रोल का इस्तेमाल करते हैं तो इससे इंजन में खटकने की आवाज नहीं आती है यानि इंजन को स्टार्ट होने में आसानी है. जबकि नार्मल पेट्रोल से इंजन में खटकने की आवाज आती है जिससे इंजन पर जोर पड़ता है.
इंजन के लिए कौन सा फ्यूल बेहतर है? 1 फ्यूल डलवाने से पहले ध्यान रखें कि गाड़ी के यूजर मैनुअल में कौन से फ्यूल को प्राथमिकता दी गई है. 2 अधिक कम्प्रेशन वाले इंजन के लिए प्रीमियम यानि हाई ऑक्टेन पेट्रोल सही रहता है. 3 अधिक पॉवरफुल इंजन वाली गाड़ियां जैसे स्पोर्ट्स कार के लिए प्रीमियम फ्यूल सबसे अच्छा होता है. 4 पॉवरफुल कार या बाइक में प्रीमियम फ्यूल से परफॉरमेंस बरकरार रहती है. 5 कम पॉवर वाले इंजन वाली कम्यूटर बाइक के लिए यह फ्यूल ज्यादा काम का नहीं है. 6 कम पॉवर वाले इंजन में प्रीमियम फ्यूल से परफॉरमेंस में भी कोई खास असर नहीं पड़ता. 7 अगर आपकी कार या बाइक 5-10 साल पुरानी है तो नॉर्मल पेट्रोल ही सही है 8 लेकिन अगर आपकी कार या बाइक ज्यादा पावरफुल है तो प्रीमियम फ्यूल ज्यादा सही रहेगा.
प्रीमियम फ्यूल के फायदे पेट्रोल कंपनियों का मानना है कि प्रीमियम फ्यूल से वाहन के माइलेज में सुधार आता है. इससे इंजन पर ज्यादा दबाव नहीं पड़ता. हाई ऑक्टेन पेट्रोल नॉर्मल पेट्रोल से कम उत्सर्जन करता है. प्रीमियम फ्यूल के इस्तेमाल से बाइक या कार के इंजन में कार्बन कम जमता है. वहीं अगर पहले से कार्बन जमा है तो इससे वो निकल जाता है.