Royal Enfield Himalayan 450 vs Triumph Scrambler 400X vs Yezdi Adventure: रॉयल एनफील्ड ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी नई हिमालयन 450 को 2.69 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है. इस बाइक का बाजार में काफी लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था. नई रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 अब नए इंजन और फीचर्स के साथ दिखने में काफी अलग है. आइए जानते हैं, कीमत और स्पेसिफिकेशन के मामले में यह ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400 एक्स और येज़्दी एडवेंचर से मुकाबला करती है.


इंजन कंपेरिजन


नई रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 एक नए 452cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन से लैस है, जो 40 एचपी की पॉवर और 40 एनएम का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है. यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है और इसमें स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच मिलता है. स्क्रैम्बलर 400 एक्स और येज़डी एडवेंचर की तुलना में नई हिमालयन 450 सबसे ज्यादा टॉर्क जेनरेट करती है.



ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400 एक्स में 398cc लिक्विड-कूल्ड फ्यूल-इंजेक्टेड मिलता है, जो 40hp पावर और 37.5 Nm टॉर्क जनरेट करता है. इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.


जबकि Yezdi एडवेंचर 334cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन से लैस है, जो 30hp पावर और 29.84 टॉर्क Nm जनरेट करता है. इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.



हिमालयन 450 बनाम स्क्रैम्बलर 400 एक्स बनाम येज़्दी एडवेंचर: प्राइस कंपेरिजन


नई रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 और ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400 एक्स की कीमत लगभग समान है, जबकि येज़्दी एडवेंचर 2.19 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत के साथ इन तीनों में सबसे सस्ती मोटरसाइकिल है.


नई रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 की एक्स शोरूम कीमत 2.69 लाख रुपये से 2.84 लाख रुपये के बीच है, जबकि ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400 एक्स की एक्स शोरूम कीमत 2.63 लाख रुपये है. वहीं, येज़्दी एडवेंचर की एक्स शोरूम कीमत 2.19 लाख रुपये है.



यह भी पढ़ें :- देखिए नई किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट डीजल ऑटोमेटिक का रिव्यू, बढ़िया पॉवर के साथ है दमदार माइलेज


मासेराती जल्द भारत में लॉन्च करेगी ग्रेकेल और ग्रैन टूरिस्मो कार, जानिए लॉन्च और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी डिटेल्स


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply
https://bit.ly/ekbabplbanhin


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI