Electric Scooter vs Petrol Scooter: भारतीय बाजार में लंबे समय से पेट्रोल इंजन वाले स्कूटर का बोलबाला है. काफी समय से मार्केट में पेट्रोल स्कूटर बिक रहे हैं. लेकिन अब इलेक्ट्रिक स्कूटर भी बाजार में दस्तक दे चुके हैं. इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड भी मार्केट में समय के साथ बढ़ती जा रही है.


मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटरों के आने से अब लोगों के पास और भी ज्यादा ऑप्शन हो गए हैं. लेकिन लोगों के पास जितने विकल्प होते हैं, उतना ही कंफ्यूजन भी होता है कि आखिर अब दोनों वेरिएंट में से कौन-सा बेस्ट है. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि इलेक्ट्रिक स्कूटर और पेट्रोल स्कूटर में से किसे खरीदना किफायती साबित होगा.


स्कूटर चलाने की समय अवधि


किसी भी स्कूटर को खरीदने से पहले आपको ये याद रखना चाहिए कि आप एक दिन में कितनी देर तक स्कूटर का इस्तेमाल करने वाले हैं. इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार में एक राउंड की ट्रिप ही कर सकता है और इसके बाद कुछ ही बैटरी बचेगी. वहीं अगर हम पेट्रोल स्कूटर को देखें तो उसके फ्यूल टैंक की कैपेसिटी ज्यादा होती है, जिससे उससे लंबी दूरी तक भी ले जाया जा सकता है.


चार्जिंग की टेंशन


इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ सबसे बड़ी समस्या इन्हें चार्ज करने की टेंशन है. लेकिन चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर करने पर ध्यान दिया जा रहा है. लेकिन इस तरह की समस्या पेट्रोल वेरिएंट के स्कूटर के साथ नहीं है. देश के कोने-कोने में पेट्रोल पंप लगे हुए हैं. स्कूटर का टैंक खाला होने पर आप उसमें दोबारा पेट्रोल भरवा सकते हैं.


किसकी रनिंग कॉस्ट है बेहतर?


अगर आप अपनी गाड़ी में चलते वक्त गाड़ी के मीटर पर ज्यादा ध्यान देते हैं, तो आपके लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर ज्यादा बेहतर रहेगा. इसके पीछे की वजह है कि पेट्रोल वेरिएंट की तुलना में आप इलेक्ट्रिक स्कूटर पर रुपये बचा सकते हैं.


किस स्कूटर का रखरखाव है आसान?


पेट्रोल स्कूटर के लिए रखरखाव की ज्यादा आवश्यकता होती है. समय-समय पर इसका ऑयल को बदलवाना पड़ता है और एयर फिल्टर की भी जांच करनी होती है. वहीं इलेक्ट्रिक स्कूटर में ऐसा कुछ नहीं है. केवल इसे रोजाना चेक-अप की जरूरत है, क्योंकि इलेक्ट्रिक स्कूटर में कम ही मूविंग पार्ट्स होते हैं.


पर्यावरण के लिए कौन है बेस्ट?


पेट्रोल स्कूटर से कार्बन एमिशन काफी ज्यादा होता है. वहीं इलेक्ट्रिक स्कूटर का निर्माण इसी कार्बन एमिशन को रोकने के लिए किया गया है. इससे साफ पता चलता है कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए और प्रदूषण को कम करने के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर बेहतर हैं.


कोई भी नया स्कूटर खरीदते वक्त इन सभी बातों का ध्यान रखना जरूरी है. अपनी सुविधा के अनुसार लोगों को एक बेहतर स्कूटर का चुनाव करना चाहिए.


ये भी पढ़ें


Tata Motors New Car: इस हफ्ते दिखेगी टाटा कर्व की झलक, जानें कब होगा नई कार का दीदार?


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI