Hero Motorcycle Difference: देश में मोटरसाइकिल को लेकर हर उम्र के लोगों में एक अलग ही क्रेज नजर आता है. नई बाइक की लॉन्चिंग से लेकर पुराने मॉडल्स की डिजाइन और कीमत के बारे में भी लोग जानना चाहते हैं. भारतीय मार्केट में टू-व्हीलर्स की काफी डिमांड है. वहीं हीरो की बाइक्स को भी लोग काफी पसंद करते हैं. हीरो स्पलेंडर प्लस और हीरो सुपर स्पलेंडर दोनों शानदार मोटरसाइकिल हैं.
हीरो की इन दोनों बाइक में काफी समानताएं नजर आती हैं, जिसकी वजह से बाइक खरीदते वक्त लोग कंफ्यूज हो जाते हैं. इन दोनों मॉडल्स की कॉस्ट, पावर और इंजन कैपिसिटी भी काफी कुछ एक-जैसी है. तो चलिए जानते हैं कि इन दोनों बाइक्स में से किस मोटरसाइकिल को खरीदा जा सकता है.
हीरो स्पलेंडर प्लस का पावरट्रेन
हीरो स्पलेंडर प्लस में 97.2 cc का इंजन लगा है, जो कि 4-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जुड़ा है, जिससे 7.91 bhp की पावर मिलती है और 8.05 Nm का टॉर्क जेनेरेट होता है. ये बाइक 65 kmpl से 81 kmpl के बीच का माइलेज देती है. इस बाइक के फ्रंट और रियर दोनों टायरों में ड्रम ब्रेक लगे हैं. हीरो की इस बाइक के टैंक की फ्यूल कैपिसिटी 9.8 लीटर है. हीरो स्पलेंडर प्लस की एक्स-शोरूम प्राइस 75,441 रुपये से शुरू है और 78,286 रुपये तक जाती है.
हीरो सुपर स्पलेंडर का पावरट्रेन
हीरो सुपर स्पलेंडर 55 kmpl का माइलेज देती है. इस बाइक में 124.7 cc का इंजन लगा है, जिससे 4-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन जुड़ा है. इस बाइक के इंजन से 10.72 bhp की पावर मिलती है और 10.6 Nm का टॉर्क जेनेरेट होता है. इस बाइक में भी हीरो स्पलेंडर प्लस की तरह ड्रम ब्रेक लगे हैं. हीरो स्पलेंडर प्लस की तुलना में हीरो सुपर स्पलेंडर के टैंक की फ्यूल कैपिसिटी ज्यादा है. इस बाइक की फ्यूल कैपेसिटी 12 लीटर है. हीरो सुपर स्पलेंडर की एक्स-शोरूम प्राइस 80,848 रुपये से शुरू होकर 84,748 रुपये तक जाती है.
हीरो स्पलेंडर प्लस और हीरो सुपर स्पलेंडर में क्या है अंतर?
हीरो स्पलेंडर प्लस अपने बेसिक डिजाइन के चलते काफी पॉपुलर है. इस बाइक में अलॉय व्हील्स लगे हैं और बाइक चलाने के लिए इसमें इलेक्ट्रिक स्टार्टर का फीचर दिया है. इस बाइक में डुअल-पॉड ऑल एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल लगा है. इसके साथ ही फ्यूल गॉज, ओडोमीटर और स्पीडोमीटर भी दिया गया है.
वहीं, हीरो सुपर स्पलेंडर की बात करें, तो इस बाइक में साधारण से फीचर्स ही शामिल हैं. इस बाइक में ब्लैक अलॉय व्हील्स लगे हैं. USB चार्जर का फीचर भी इस बाइक में दिया गया है. हीरो की इस बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एक इलेक्ट्रिक स्टार्टर, साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ का फीचर भी इस बाइक में है. हीरो सुपर स्पलेंडर की तुलना में हीरो स्पलेंडर प्लस ज्यादा माइलेज देती है.
ये भी पढ़ें
Range Rover Pune Plant: अब भारत में बनेगी Range Rover, क्या घट जाएगी गाड़ी की कीमत?
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI