Bike Comparison: हीरो करिज्मा, सुजुकी जिक्सर 250 और यामाहा आर15 में कौन है बेहतर, देखिए फुल कंपेरिजन
यामाहा YZF-R15, 150cc सेगमेंट सबसे लोकप्रिय मॉडल्स में से एक है, लॉन्च के बाद से इसमें कई बदलाव किए हैं...पढ़िए पूरी खबर.
![Bike Comparison: हीरो करिज्मा, सुजुकी जिक्सर 250 और यामाहा आर15 में कौन है बेहतर, देखिए फुल कंपेरिजन Which one is best between Hero Karizma Suzuki Gixxer 250 and Yamaha R15 Bike Comparison: हीरो करिज्मा, सुजुकी जिक्सर 250 और यामाहा आर15 में कौन है बेहतर, देखिए फुल कंपेरिजन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/31/e4aada750c0026f0e6bd37923bbe86741693463333409456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hero Karizma vs Suzuki Gixxer 250 vs Yamaha R15: हीरो मोटोकॉर्प ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी 200 सीसी स्पोर्ट-टूरर करिज्मा को लॉन्च किया है. हालांकि कुछ साल पहले इसे बंद कर दिया गया था और अब इसकी दोबारा बाजार में वापसी हुई है. नई करिज्मा एक्सएमआर को अपडेटेड स्टाइलिंग और पॉवरफुल इंजन के साथ भारत में फिर से लॉन्च किया है. आइए जानते हैं इसका मुकाबला बाजार में मौजूद सुजुकी जिक्सर 250 और यामाहा आर15 से कैसे होता है.
हीरो करिज्मा एक्सएमआर
हीरो करिज्मा एक्सएमआर की एक्स शोरूम कीमत 1.73 लाख रुपये है और इसमें चारों ओर एलईडी लाइटिंग के साथ फुल फेयरिंग, साइड-स्लंग एग्जॉस्ट, क्लिप-ऑन बार, 17 इंच के अलॉय व्हील, दोनों सिरों पर डुअल चैनल एबीएस, डिस्क ब्रेक, टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, रियर में मोनोशॉक और एलसीडी डैश नेविगेशन दिए गए हैं. इस बाइक में एक 210cc, सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 25bhp और 20.4Nm का आउटपुट जेनरेट करता है. इसे स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.
करिज्मा एक्सएमआर vs सुजुकी जिक्सर एसएफ 250
सुजुकी गिक्सर 250 पिछले काफी समय से बिक्री के लिए मौजूद है. इसमें फुल फेयरिंग, टेलिस्कोपिक फॉर्क्स, रियर में एक मोनोशॉक, डुअल-चैनल ABS के साथ दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक, अलॉय व्हील और फोन कनेक्टिविटी और नेविगेशन के साथ एक एलसीडी डैश मिलता है. इसमें एक 249cc, सिंगल-सिलेंडर ऑयल-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 26bhp और 22Nm का आउटपुट जेनरेट करता है. यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है.
करिज्मा एक्सएमआर vs यामाहा आर15 वी4
यामाहा YZF-R15, 150cc सेगमेंट सबसे लोकप्रिय मॉडल्स में से एक है, लॉन्च के बाद से इसमें कई बदलाव किए हैं. R15 में एलईडी लाइटिंग, यूएसडी फ्रंट फोर्क्स, पीछे एक मोनोशॉक, दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक, डुअल-चैनल एबीएस और फोन कनेक्टिविटी के साथ एक एलसीडी डैश मिलता है. इसमें पॉवर के लिए एक रेव-हैप्पी 155cc सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 18bhp और 14Nm का आउटपुट जेनरेट करता है. इस इंजन को स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. इसमें क्विकशिफ्टर और ट्रैक्शन कंट्रोल भी मिलता है.
यह भी पढ़ें :- अब तक की सबसे पॉवरफुल पोर्श कार है कायेन टर्बो ई-हाइब्रिड एसयूवी, जानिए किन खूबियों से है लैस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)