Hyundai Exter Vs Maruti Fronx: मारुति सुजुकी ने अप्रैल में अपनी फ्रोंक्स एसयूवी को लॉन्च किया था, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. अब इसी सेगमेंट में हुंडई भी अपनी एक्सटर के साथ इंट्री करने वाली है, जो मारुति फ्रोंक्स से मुकाबला करेगी. आपको इनमें से कौन सी कार खरीदनी चाहिए, आप यहां किए गए इन दोनों के कंपेरिजन को देखकर तय कर सकते हैं.
डाइमेंशन्स
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स 3,995 मिमी लंबी, 1,765 मिमी चौड़ी और 1,550 मिमी ऊंची है. जबकि इसमें 2,520 मिमी का व्हीलबेस दिया गया है.
हालांकि अभी तक हुंडई एक्सटर के डाइमेंशन की जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन इसकी लंबाई 3,800 मिमी से कम होने की उम्मीद है और चौड़ाई भी फ्रोंक्स से कम हो सकती है.
इंजन
नई हुंडई एक्सटर में ग्रैंड i10 Nios के समान 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 82 bhp पॉवर और 113 Nm टॉर्क जेनरेट करता है. इसके साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और AMT का विकल्प मिलेगा. साथ ही इसमें सीएनजी का विकल्प भी उपलब्ध होगा.
जबकि फ्रोंक्स में 1.2-लीटर NA पेट्रोल इंजन और एक 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है. जिसमें मैनुअल, एएमटी और ऑटोमेटिक टॉर्क कन्वर्टर का विकल्प मिलता है.
फीचर्स कंपेरिजन
नई एक्सटर के फीचर्स की बात करें तो इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और कनेक्टेड कार तकनीक से लैस 8.0-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वॉयस-एक्टिवेटेड सनरूफ, डुअल डैश कैम, 6 एयरबैग, रिवर्स कैमरा, एबीएस, वीएसएम, ईबीडी और ईएससी मिलेंगे.
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स में फीचर्स के तौर पर स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 9 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक, डुअल-टोन इंटीरियर, 6 एयरबैग, EBD के साथ ABS, हेड-अप डिस्प्ले यूनिट, 360-डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जिंग, पैडल शिफ्टर्स, ISOFIX सीट एंकर और रिवर्स कैमरा मिलता है.
प्राइस कंपेरिजन
फिलहाल हुंडई एक्सटर की कीमतों के बारे जानकारी उपलब्ध नहीं है, इसकी कीमतों का खुलासा 10 जुलाई को इसकी लॉन्चिंग के समय ही किया जाएगा. इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6 लाख रुपये होने की उम्मीद है. जबकि मारुति सुजुकी फ्रोंक्स की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 7.46 लाख रुपये है.
यह भी पढ़ें :- न्यू जेनरेशन फॉक्सवैगन टिगुआन एसयूवी की तस्वीरों का हुआ खुलासा, अगले कुछ महीनों में होगी लॉन्च
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI