Royal Enfield Hunter 350 vs Triumph Speed 400: होंडा, हार्ले-डेविडसन X440 और बेनेली जैसे कई वाहन निर्माताओं के भारतीय बाजार में आने के बावजूद रॉयल एनफील्ड रेंज इस सेगमेंट में सबसे आगे रही है. हालांकि अब बाजार में इसके लिए एक खतरा उत्पन्न हो गया है. हम बात कर रहे हैं ट्रायम्फ स्पीड 400 की, आज हम आपको ट्रायंफ की इस बाइक की तुलना रॉयल एनफील्ड हंटर से करने वाले हैं, तो चलिए देखते हैं इनका कंपेरिजन.
डिज़ाइन कंपेरिजन
रॉयल एनफील्ड हंटर पारंपरिक रॉयल एनफील्ड डिज़ाइन से एकदम अलग है, क्योंकि इसे युवाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है. हंटर 350 में एक ऑल-ब्लैक इंजन और स्पोर्टी ग्राफिक्स के साथ रेट्रो डिज़ाइन मिलता है. यह काफी हल्की है, जिससे इसे शहरी परिस्थितियों में चलाना बहुत आसान है.
नई स्पीड 400 बजाज-ट्रायम्फ साझेदारी के तहत तैयार की गई है. कंपनी ने 'स्ट्रीट' के स्थान पर 'स्पीड' नाम का विकल्प चुना है. स्पीड 400 में एक सिंपल फ्यूल टैंक और हेडलाइट सेटअप मिलता है, हालांकि साइड-स्लंग एग्जॉस्ट भी उपलब्ध है.
इंजन कंपेरिजन
रॉयल एनफील्ड हंटर कंपनी की एंट्री-लेवल पेश है लेकिन इसमें क्लासिक की तरह फुल-स्पेक 350cc इंजन मिलता है. जिसमें 349cc, एयर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ 20bhp की पॉवर और 27 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
ट्रायम्फ स्पीड 400 में एक बड़ा 398cc, लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 39.5bhp पॉवर और 37.5Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. हंटर की तुलना में ट्रायम्फ लगभग दोगुना पॉवर जेनरेट करता है और इसमें बेहतर कूलिंग भी मिलती है.
फीचर्स कंपेरिजन
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 में सेमी-डिजिटल इंट्रूमेंट क्लस्टर, टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, डुअल रियर शॉक्स, हैलोजन हेडलाइट्स, डुअल-चैनल एबीएस के साथ दोनों ओर डिस्क ब्रेक, ट्यूबलेस टायर के साथ 17 इंच के अलॉय व्हील और एक यूएसबी चार्जर मिलता है.
ट्रायम्फ स्पीड 400 में एलईडी लाइटिंग, यूएसडी फोर्क्स, पीछे मोनोशॉक सस्पेंशन, डुअल-चैनल एबीएस के साथ डुअल डिस्क ब्रेक, एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 17-इंच अलॉय व्हील, स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल और एक टाइप-सी चार्जर मिलता है.
प्राइस कंपेरिजन
ट्रायम्फ स्पीड 400 अधिक पॉवरफुल है और अधिक फीचर्स के साथ आती है. हालांकि प्राइस के मामले में हंटर 350 की कीमत 1.49 लाख रुपये से 1.74 लाख रुपये के बीच है. लेकिन ट्रायम्फ ने स्पीड 400 की कीमत की घोषणा नहीं की है, हालांकि यह हंटर से काफी अधिक होने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें :- बीएमडब्ल्यू ने लॉन्च कर दी फॉर्च्यूनर टॉप मॉडल के बराबर कीमत वाली बाइक, स्पीड 3.1 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI