Punch vs Exter: हुंडई एक्सटर या टाटा पंच? कौन सी कार खरीदना होगा फायदे का सौदा, यहां समझ लीजिये
नई हुंडई एक्सटर को भारत में 10 जुलाई, 2023 को लॉन्च किया जाएगा तभी कीमत का खुलासा होगा, फिलहाल टाटा पंच की एक्स शोरूम कीमत 6 लाख रुपये से लेकर 9.52 लाख रुपये के बीच है.
Tata Punch vs Hyundai Exter: हुंडई मोटर इंडिया 10 जुलाई, 2023 को अपनी ऑल-न्यू एक्सटर माइक्रो एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. यह कंपनी के लाइन-अप में सबसे छोटी एसयूवी होगी. कंपनी इसके लिए प्री-बुकिंग भी शुरू कर चुकी है. आइए देखते हैं यह अपने कंपीटेटर टाटा पंच से कैसे मुकाबला करेगी.
इंजन और गियरबॉक्स कंपेरिजन
हुंडई एक्सटर में 1.2-लीटर, चार-सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो 82 bhp पॉवर और 114 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करेगा. इसमें 5-स्पीड एमटी और एएमटी का विकल्प मिलेगा. इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ वैकल्पिक CNG किट का भी विकल्प मिलेगा. सीएनजी वेरिएंट में, इस इंजन को केवल 5-स्पीड मैनुअल के साथ जोड़ा जाएगा.
टाटा पंच में 1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर मिलता है, जो 85 बीएचपी पॉवर और 113 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड एमटी/एएमटी गियरबॉक्स मिलता है.
फीचर्स कंपेरिजन
दोनों ही कारों में बहुत सारे फीचर्स दिए गए हैं, लेकिन एक्सटर में कुछ ज्यादा फीचर्स हैं. एक्सटर में इलेक्ट्रिक सनरूफ, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डुअल कैमरा के साथ एक डैशकैम, स्टैंडर्ड छह एयरबैग जैसे फीचर्स दिए गए हैं. सुरक्षा के मामले में इसमें EBD के साथ ABS, इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता नियंत्रण (ESC), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), रियर पार्किंग कैमरा और ISOFIX चाइल्ड-सीट एंकरेज भी मिलेगा.
टाटा पंच में 7 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, ऑटो एयर कंडीशनिंग, ऑटोमेटिक हेडलाइट्स, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर डिफॉगर, रियर पार्किंग सेंसर, एक रियर-व्यू कैमरा और आईएसओफिक्स एंकर जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं. टाटा पंच को क्रैश टेस्ट में ग्लोबल एनसीएपी से 5-स्टार से सुरक्षा रेटिंग प्राप्त है.
प्राइस कंपेरिजन
नई हुंडई एक्सटर को भारत में 10 जुलाई, 2023 को लॉन्च किया जाएगा. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 6 लाख रुपये से 10 लाख रुपये के बीच रहने की संभावना है. जबकि फिलहाल टाटा पंच की एक्स शोरूम कीमत 6 लाख रुपये से लेकर 9.52 लाख रुपये के बीच है.