Car Comparison: महिंद्रा ने लॉन्च किया एक्सयूवी 300 का नया बेस वेरिएंट, जानिए सेगमेंट की अन्य डीजल कारों को कैसे मिलती है टक्कर
सभी एसयूवी की लंबाई 3995 mm के साथ समान है लेकिन एक्सयूवी300 में 2600 मिमी का सबसे लंबा व्हीलबेस मिलता है. यह 1821 मिमी के साथ सेगमेंट में सबसे चौड़ी एसयूवी है.
Mahindra XUV300 vs Tata Nexon vs Hyundai Venue vs Kia Sonet: महिंद्रा ने हाल ही में 7.99 लाख रुपये की एक्स-शोरूम की कीमत पर अपनी एक्सयूवी 300 के W2 का नया बेस वेरिएंट लॉन्च किया है. XUV300 सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में डीजल इंजन के साथ आने वाली कुछ एसयूवी में शुमार है. इसका मुकाबला सेगमेंट में टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू और किआ सोनेट के डीजल वेरिएंट्स से होता है. चलिए जानते हैं कौन सी एसयूवीसी किस मामले में बेहतर है.
फीचर्स कंपेरिजन
इस सेगमेंट की सभी SUVs में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, कनेक्टेड कार तकनीक, इलेक्ट्रिक सनरूफ, इन-बिल्ट नेविगेशन, रिवर्स पार्किंग कैमरा, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम और प्रोजेक्टर हेडलैंप जैसे अपडेटेड फीचर्स मिलते हैं. हालांकि XUV300 में फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और रियर एसी वेंट नहीं मिलता है, लेकिन इसमें अन्य प्रतिद्वंद्वियों की तुलना में डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल मिलता है. वेन्यू और सोनेट इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा फीचर्स के साथ आती हैं. जिनमें एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, एम्बिएंट लाइटिंग और वायरलेस फोन चार्जर समेत कई अन्य फीचर्स मिलते हैं.
डाइमेंशन कंपेरिजन
सभी एसयूवी की लंबाई 3995 mm के साथ समान है लेकिन एक्सयूवी300 में 2600 मिमी का सबसे लंबा व्हीलबेस मिलता है. यह 1821 मिमी के साथ सेगमेंट में सबसे चौड़ी एसयूवी है. जिससे इसकी पीछे की सीट्स पर अधिक स्पेस मिलता है. हालाँकि, XUV300 में सेगमेंट में सबसे कम 257 लीटर का बूट स्पेस मिलता है, जबकि टाटा नेक्सन में 209 मिमी का सबसे बड़ा ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है.
इंजन कंपेरिजन
इन सभी एसयूवी में 1.5-लीटर का लगभग समान पावर आउटपुट वाला डीजल इंजन मिलता है. XUV300 में मिलने वाला डीजल इंजन सेगमेंट में सबसे ज्यादा 300 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. जबकि सोनेट सेगमेंट में एक ही ऐसी एसयूवी है जो डीजल इंजन के साथ एक टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से लैस है. नेक्सॉन और एक्सयूवी300 में एएमटी यूनिट का विकल्प मिलता है, जबकि वेन्यू में डीजल इंजन के साथ केवल मैन्युअल ट्रांसमिशन ही मिलता है.
प्राइस कंपेरिजन
सेगमेंट में किआ सोनेट डीजल की एंट्री-लेवल वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत सबसे कम है, जबकि वेन्यू की एंट्री लेवल की कीमत सबसे अधिक है. डीजल इंजन के साथ टाटा नेक्सन की एक्स शोरूम कीमत 10.00 लाख रुपये से 14.60 लाख रुपये, महिंद्रा एक्सयूवी300 डीजल की एक्स शोरूम कीमत 10.20 लाख रुपये से 14.59 लाख रुपये, हुंडई वेन्यू डीजल की एक्स शोरूम कीमत 10.46 लाख रुपए से 13.14 लाख रुपये और किआ सोनेट डीजल की एक्स शोरूम कीमतें 9.95 लाख रुपये से 14.89 लाख रुपये के बीच है.
यह भी पढ़ें :- Car Paint Care Tips: अगर इन टिप्स को फॉलो कर लिया, तो कार का कलर चमक मारेगा सालों-साल