Bajaj Pulsar NS200 vs TVS Apache RTR 200V: अगर आप एक 200cc की दमदार बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो हम आपको दो शानदार विकल्प की जानकरी देने जा रहे हैं. जिसमें पहला बजाज की हालिया लॉन्च बाइक बजाज पल्सर एनएस200 और दूसरा टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी है.


टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी और बजाज पल्सर एनएस200 लुक


दोनों बाइक के लुक की बात करें तो, बजाज पल्सर एनएस200 बाइक को पेरिमीटर फ्रेम पर तैयार किया गया है. इस बाइक में मस्कुलर फ्यूल टैंक, एंगुलर हैलोजन हेडलैंप, क्लिप-ऑन हैंडलबार, अंडर-बेली एग्जॉस्ट सिस्टम और स्लीक एलईडी टेललैंप देखने को मिलते हैं.




वहीं दूसरी तरफ टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी को डबल-क्रैडल फ्रेम पर तैयार किया गया है .जिसमें एक्सटेंशन के साथ तराशा हुआ फ्यूल टैंक, तेज दिखने वाला एलईडी हेडलैंप, चौड़ा हैंडलबार, डबल-बैरल सिंगल एग्जॉस्ट सिस्टम और स्लिम एलईडी टेललाइट दी गयी है. वहीं दोनों बाइक्स में एक सामान 17-इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं.


टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी और बजाज पल्सर एनएस200 इंजन


कंपनी ने अपनी बजाज पल्सर में 199.5cc सिंगल-सिलेंडर 4-वाल्व, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया है, जो 24.13hp की अधिकतम पावर और 18.5Nm का हाइएस्ट टॉर्क प्रोड्यूस करता है.


वहीं टीवीएस अपनी अपाचे आरटीआर 200 4वी में 197.75cc सिंगल-सिलेंडर 4-वाल्व, एयर-एंड-ऑयल-कूल्ड इंजन देती है, जो 20.2hp की मैक्सिमम पावर और 16.8Nm का हाइएस्ट टॉर्क देने में सक्षम है. ट्रांसमिशन के लिए बजाज पल्सर में 6-स्पीड गियरबॉक्स और अपाचे में 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है.


टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी और बजाज पल्सर एनएस200 फीचर्स


बेहतर राइडिंग अनुभव के लिए दोनों बाइक के दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक के साथ डुअल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है. वहीं फ्रंट फोर्क्स की बात करें तो, पल्सर एनएस200 में इनवर्टेड फ्रंट फोर्क्स और अपाचे 200 में फ्रंट टेलिस्कोपिक फोर्क्स दिए गए हैं. इसके अलावा इस बाइक के पिछले हिस्से में प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनो-शॉक यूनिट दी गयी है.




कौन सी बाइक है बेहतर?


बजाज ने घरेलू बाजार में हाल ही में अपनी नई पल्सर 2023 एनएस200 को 1.47 लाख रुपये में लॉन्च किया है, तो वहीं टीवीएस ने अपनी अपाचे आरटीआर200 4वी को 1.45 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत में पेश किया है.


टीवीएस की अपाचे अपने लुक और डिजाइन के मामले में बजाज की पल्सर से आगे है, लेकिन दमदार इंजन और बेहतर सस्पेंशन फीचर की वजह से बजाज पल्सर आगे है.


यह भी पढ़ें- हाइब्रिड पावरट्रेन के आएगी मारुति स्विफ्ट और डिजायर, 40 किमी/लीटर का होगा माइलेज!


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI