Most Preferred Four-Wheeler Color in India: कार खरीदते वक्त लोग कार के फीचर्स के साथ ही उसका माइलेज-इंजन इन सभी बातों पर भी पूरा ध्यान देते हैं. लेकिन इसी के साथ गाड़ी का लुक और डिजाइन भी लोगों के लिए मायने रखता है. वहीं कार का रंग हमेशा ही लोगों के लिए एक बड़ी बात होती है.


आपने अक्सर ही सड़कों पर चलती गाड़ियों को नोटिस किया होगा. इनमें ज्यादातर सफेज रंग की कारें नजर आती हैं. केवल हमारे देश में ही नहीं, विदेश में भी सफेद रंग की कारों को ही सड़कों पर दौड़ते देखा जाता है. लेकिन इसके पीछे की वजह क्या है. सड़क पर सबसे ज्यादा सफेद रंग की कारें क्यों चलती हैं, यहां जानिए.


सस्ती होती हैं सफेद रंग की कार


गाड़ियों पर होने वाले सफेद पेंट की तुलना बाकी रंगों से की जाए, तो कारों पर सफेद रंग की लागत कम पड़ती है. देखा जाए तो सभी रंगों के वेरिएंट्स में सफेद रंग की कार सस्ती मिलती है. वहीं लोग गाड़ी खरीदते वक्त ज्यादा से ज्यादा पैसे बचाने की कोशिश में रहते हैं. होंडा की गाड़ियों की बात करें, तो ये कंपनी सफेद कारों की कीमत सबसे कम रखती है.


स्क्रैच को ढकता है सफेद रंग


सफेद रंग सबसे ज्यादा हल्का रंग है. अगर गाड़ी पर कोई डेंट पड़ जाए या उस पर कोई भी स्क्रैच आ जाए, तो हल्के रंग पर ये कम ही दिखाई पड़ता है. इससे सफेद रंग की कार के मालिक को गाड़ी के पेंट को मेंटेन करने में कम ही खर्च करना पड़ता है.


अब इस पर विज्ञान क्या कहता है?


विज्ञान की दृष्टि से भी सफेद रंग की कार खरीदने की एक बड़ी वजह है. भारत के अगर उत्तरी भाग की बात करें, तो मई-जून के महीने में भीषण गर्मी पड़ती है. इससे गाड़ी पर पड़ने वाली धूप से इंटीरियर भी गर्म हो जाता है. वहीं अगर गाड़ी पर गहरे रंग का कलर होता है, तो गाड़ी ज्यादा हीट अपने अंदर लेती है. वहीं हल्का रंग ज्यादा हीट अपने अंदर लेता नहीं है, जिससे गाड़ी का इंटीरियर पर काफी प्रभाव पड़ता है.


अच्छी मिलती है Resale Value


अगर आप कुछ समय बाद ही अपनी गाड़ी को बेचना चाहते हैं, तो सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए सेकंड-हैंड कार के खरीदार भी सफेद रंग की गाड़ी खरीदने में दिलचस्पी रखते हैं. ऐसे में सफेद रंग की कार को बेचना आसान हो जाता है और इसकी कीमत भी अच्छी मिलती है. 


ये भी पढ़ें


22 अगस्त को लॉन्च होगा टीवीएस का नया स्कूटर, क्या मिलेंगे नए फीचर्स?


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI