AC in Trucks: भारत में ट्रकों से एसी क्यों रहते हैं गायब, वजह जानकर आप भी रह जाएंगे दंग
भारत में ट्रकों में एयर कंडिशन नहीं दिया जाता है. ट्रक निर्माता कंपनियां ज्यादा बचत के चलते ऐसा करती हैं. साथ ही ट्रकों में एसी देने से ट्रकों की कीमत भी काफी बढ़ जाती है.
AC in Trucks: भारत में ट्रांसपोर्ट के लिए ज्यादातर ट्रकों का इस्तेमाल किया जाता है. कच्चे माल से लेकर बाइक्स और कार्स तक लंबी दूरी के लिए देश में ट्रकों का यूज किया जाता है. ऐसे में ट्रक चालक गर्मी में भी कई किलोमीटर तक चिलचिलाती गर्मी में ही ट्रकों को दौड़ाते रहते हैं. इसके बावजूद कंपनियां ट्रकों में एसी की सुविधा नहीं प्रदान करती है. इसके पीछे भी कई कारण हैं जिसकी वजह से ट्रकों में एसी नहीं दिया जाता है. आइए जानते हैं क्या है कारण.
क्यों नहीं होता ट्रक में एसी
पश्चिमी देशों में ट्रकों में एसी से लेकर टीवी और फ्रिज तक की सुविधा मिल जाती है. लेकिन भारत में यह सुविधा अभी तक नहीं दी गई है. वहीं देश के केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने भी इस विषय पर अपनी चिंता व्यक्त की थी.
दरअसल ट्रक निर्माता कंपनियों के अनुसार ट्रक में एसी देने से ज्यादा डीजल की खपत होती है. इसके अलावा ट्रांसपोर्टेशन के समय सामान की कीमत लगने वाले डीजल तय करती है. ऐसे में कंपनियां ज्यादा बचत करने के लिए कई तरीकों का इस्तेमाल करती हैं जिससे वह कम कीमत में सामान को एक जगह से दूसरी जगह तक पहुंचा सकें. वहीं अगर भारत के ट्रकों में एसी की सुविधा दी जाती है तो इससे डीजल के खर्च में करीब 3 से 4 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो जाएगी.
इसके अलावा अगर ड्राइवर लंबी दूरी में एसी का इस्तेमाल करेगा तो इससे ट्रांसपोर्ट कंपनियों की लागत बढ़ जाएगी जिसका सीधा असर प्रोडक्ट्स की कीमतों पर भी पड़ेगा. हालांकि बाजार में एसी वाले ट्रक मौजूद हैं लेकिन उनकी बिक्री काफी कम होती है. साथ ही इन ट्रकों की कीमत भी काफी ज्यादा होती है.
महंगे होते हैं एसी ट्रक
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एसी वाले ट्रकों की कीमत नॉर्मल ट्रकों के मुकाबले ज्यादा होती है. ऐसे में इन ट्रक की बिक्री भी काफी कम होती है. इसी वजह से मार्केट में एसी ट्रकों का स्टॉक बढ़ने लगता है और कंपनियों को नुकसान होता है. इसीलिए ज्यादातर कंपनियां गिने-चुने ही एसी ट्रक भारत में लॉन्च करते हैं.
यह भी पढ़ें: Mercedes-AMG GT 63 Pro: मर्सिडीज की इस नई कार से उठा पर्दा, 317 किमी की है टॉप स्पीड, जानें डिटेल्स