Crossover Cars: भारत में क्रॉसओवर गाड़ियों का है क्रेज, जानें क्यों पसंद की जाती हैं ये कारें
देश में क्रॉसओवर गा़ड़ियों का क्रेज काफी तेजी से बढ़ा है. क्रॉसओवर गाड़ियों एसयूवी और सेडान दोनों गाड़ियों की खूबियों के साथ आती हैं. इन गाड़ियों में ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है.
Crossover Cars: भारतीय बाज़ार में क्रॉसओवर गाड़ियों का क्रेज पिछले कुछ समय से काफी देखने को मिला है. क्रॉसओवर गाड़ियों के प्रति लोगों का झुकाव काफी देखने को मिला है. क्रॉसओवर एसयूवी का हल्का होना और यूनिक डिजाइन लोगों को काफी आकर्षित करता है. इसके अलावा एसयूवी में आमतौर पर बॉडी-ऑन-फ्रेम दिया होता है लेकिन क्रॉसओवर कारों में कार प्लेटफॉर्म होता है. इसी वजह से यह गाड़ियां सस्ती भी होती हैं. इतना ही नहीं क्रॉसओवर गाड़ियों में बाकी कारों के मुकाबले ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है.
क्या होता है खास
आमतौर पर क्रॉसओवर गाड़ियां पारंपरिक एसयूवी की तरह बड़ी नहीं होती हैं लेकिन इनमें कुछ एडवांस्ड फीचर्स दिए जाते हैं. इसीलिए क्रॉसओवर गाड़ियां सेडान और एसयूवी का मिश्रण होती हैं जिनमें दोनों गाड़ियों के गुण मिल जाते हैं.
इसके अलावा क्रॉसओवर कोरों में बेहतर ऑन-रोड ड्राइविंग एक्सपीरिएंस और ज्यादा स्पेसिंग भी मिलता है. इसके अलावा केवल भारत में ही नहीं बल्की पूरे विश्व में क्रॉसओवर गाड़ियों बाकी गाड़ियों के मुकाबले ज्यादा पसंद की जाने लगी हैं. इसकी वजह इन गाड़ियों में मिलने वाला ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस है. सेडान जैसी क्रॉसओवर गाड़ियों किफायती होती हैं. जबकि भारत में आधुनिक फीचर्स वाली महंगी गाड़ियां भी मौजूद हैं.
लेकिन भारत में क्रॉसओवर गाड़ियों का क्रेज काफी तेजी से बढ़ा है क्योंकि इनकी किफायती कीमत और बेहतर फीचर्स लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है.
देश में क्रॉसओवर गाड़ियों का आने एक दशक पहले से ही शुरू हो गया था. लेकिन अब बेहतरीन प्रदर्शन के साथ इन गाड़ियों का चलन भी बाजार में काफी तेजी से बढ़ा है. फिलहाल भारत में एसयूवी गाड़ियों को नया लुक और बेहतर प्रदर्शन के तौर पर उतारा जा रहा है लेकिन आगे कुछ समय बाद क्रॉसओवर गाड़ियों का बाजार और तेजी से बढ़ने वाला है.
इन गाड़ियों को मजबूत बॉडी के साथ ही ज्यादा स्पेसिंग के साथ बनाया जाता है जो लोगों की एसयूवी और सेडान दोनों जरूरतों को पूरा करती है. अब एक ही गाड़ी में लोगों को दो गाड़ियों के गुण मिल जाते हैं. इसीलिए लोग अब क्रॉसओवर कारों ज्यादा खरीदना पसंद करने लगे हैं.
यह भी पढ़ें: Car Tips: हो जाएं सावधान, पानी की बोतल से लग सकती है गाड़ी में आग, जानें कैसे