Fuel Tank in Motor Vehicle: देश के कई इलाकों में भयंकर गर्मी पड़ रही है. इसके साथ ही स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां भी पड़ गई हैं. गर्मी की छुट्टियों में अक्सर बच्चे बाहर वैकेशन मनाने जाना चाहते हैं और उनके पैरेंट्स भी उन्हें बाहर घुमाने ले जाते हैं. लेकिन अगर लोग बाहर घूमने अपने वाहन से जाते हैं, तो उनके मन में इस गर्मी के मौसम में सुरक्षा को लेकर कई तरह की बातें होती हैं, क्योंकि गर्मी के मौसम में कार और बाइक ज्यादा गर्म पड़ जाते हैं.


लोगों को रहता है इस बात का डर


गर्मी की छुट्टियों में बाहर घूमने जाने के लिए लोग अपनी गाड़ी की टंकी फुल कराने से भी डरते हैं, क्योंकि अलग-अलग तरह की बातें लोगों को कंफ्यूज कर देती हैं. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी फ्यूल टैंक फुल कराने को लेकर कई तरह की अफवाहें चलती रहती हैं, जिसमें कहा जाता है कि गाड़ी के फ्यूल टैंक को आधे से ज्यादा फुल नहीं कराना चाहिए.


क्या है सच्चाई?


इस तरह की बातों से बचने की जरूरत होती है. द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक, ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने इस बात का खंडन किया है. द हिंदू को मिले इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के सोर्स के मुताबिक, जब ऑटोमोबाइल कंपनी वाहनों का निर्माण कर रही होती हैं, तब ही वे सभी तरह की चीजों को ध्यान में रखते हुए गाड़ी बनाती हैं. इसमें गाड़ी के तापमान और बेहतर परफॉर्मेंस को भी ध्यान में रखा जाता है.


इसके साथ ही ऑटोमोबाइल कंपनियां इन सभी बातों का ध्यान किसी भी घटना से बचने के लिए करती हैं. कार या बाइक में टैंक को फुल कराने में कोई दिक्कत नहीं हैं. इसके साथ ही केवल इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि कार या बाइक निर्माता कंपनी ने गाड़ी के टैंक को फुल कराने के लिए हर मौसम के मुताबिक क्या लिमिट सेट की है, उस हिसाब से ही गाड़ी में फ्यूल भरवाना चाहिए.


ये भी पढ़ें


Tata Punch EV: IPL 2024 में किसे मिली टाटा पंच ईवी? 11 लाख की गाड़ी में हैं ये शानदार फीचर्स


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI