देश में अक्सर देखा जाता है कि पैट्रोल पंप (Petrol Pump) पर लोग 100, 200 या 500 रुपये के स्थान पर 105, 490 या 270 जैसे रुपये का ईंधन भरवाते हैं. लेकिन लोग ऐसा क्यों करते हैं इसके पीछे भी वजह है. दरअसल, लोगों का मानना है कि पैट्रोल पंप पर स्टाफ मीटर में पहले से कुछ अंकों को फीड करके रखते हैं और उसके बाद लोगों को कम ईंधन देकर ईंधन की चोरी करते हैं. इसीलिए लोग ऐसे अंकों के रुपये का ईंधन भरवाते हैं. आइए जानते हैं कि क्या सही में स्टाफ ईंधन की चोरी करता है?


क्या सही में होती है ईंधन की चोरी


दरअसल, लोकल 18 की एक रिपोर्ट के अनुसार लोगों के मन में यह बात घर कर गई है कि पैट्रोल पंप पर स्टाफ मीटर में छेड़छाड़ करके ईंधन की चोरी करता है. इसीलिए लोग 105, 110 और 490 जैसे फुटकर में ईंधन भरवाते हैं. यह सिर्फ किसी एक शहर की नहीं बल्कि यह लगभग पूरे देश में होता है कि लोग ऐसे अंकों में फुटकर में अपने वाहनों में ईंधन भरवाते हैं.


यह महज है वहम


लोकल 18 के अनुसार पैट्रोल पंप के सेल्समैन का कहना है कि आज के दौर में लोग 101 और 110 जैसे फुटकर में पैट्रोल या ईंधन भरवाते हैं क्योंकि लोग मानते हैं कि पैट्रोल पंप स्टाफ ईंधन की चोरी करता है. लेकिन यह लोगों का महज एक वहम है. उनके अनुसार कई लोग 500 रूपये देकर 499 रुपये का ईंधन भरवाने को तैयार हो जाते हैं लेकिन 500 का नहीं लेते. क्योंकि लोगों में यह बात बैठ गई है कि 500 रुपये में उनको कम ईंधन मिलेगा जबकि ऐसा अब नहीं होता है. आज कई नई मशीनें जितना रुपये फिल किया जाता है उतना ही ईंधन देती हैं.


क्यों है लोगों को यह वहम


दरअसल, पहले के समय में जब पैट्रोल 70 और 80 रुपये प्रति लीटर था, तब कई जगहों पर सेल्समैन मीटर में 1 लीटर फीड करके लोगों से 100 रुपये ले लेते थे. इसी के बाद से लोगों से यह बात फैलते हुए पूरे देश में आ गई कि पैट्रोल पंप पर ईंधन की चोरी होती है. हालांकि कुछ पैट्रोल पंप पर पहले ऐसा जरूर होता था लेकिन आज के समय में मशीनें स्मार्ट हो गई हैं.


यह भी पढ़ें: 2024 Renault Duster: इस देश में लॉन्च हो गई नई जेनरेशन रेनो डस्टर, जानें भारत में कब देगी दस्तक


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI